नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म 'पद्मावत' सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। फिल्म को कई कट के साथ प्रदर्शित करने की अनुमति दी गई है। लेकिन इसके बावजूद फिल्म को लेकर विवाद जारी है। श्री राजपूत करणी सेना की ओर से लगातार सरकार से मांग की जा रही है कि फिल्म को देशभर से बैन कर दिया जाए। हालांकि अब इसी बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि 'पद्मावत' अब 25 जनवरी को सिनेमाघरों में नहीं प्रदर्शित होगी। बल्कि फिल्म मेकर्स ने एक बार फिर से बदलाव करते हुए फिल्म की एक नई रिलीज डेट तय की है।
खबरों के मुताबिक अब यह फिल्म 24 जनवरी को ही सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। 190 करोड़ रुपए के बड़े बजट में बनी यह फिल्म 24 जनवरी को 9:30 बजे प्रदर्शित होगी। फिल्म को सेंसर बोर्ड की ओर से अनुमति दिए जाने के बावजूद इसे राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों में बैन कर दिया गया है। इसके साथ ही यह भी संभावना है कि फिल्म और भी कुछ राज्यो में बैन की जा सकती है। अब इसे देखते हुए यह तो साफतौर पर कहा जा सकता है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई को काफी नुकसान हो सकता है।
खबरों के मुताबिक ऐसा भी कहा जा रहा है कि फिल्म को लेकर चल रहे विवाद के कारण इसकी रिलीज डेट में बदलाव किया गया है। बता दें कि 25 जनवरी को अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ऐसे में 'पद्मावत' को इस फिल्म से टकराने का भी नुकसान भुगतना पड़ सकता है। गौरतलब है कि यह फिल्म पहले पिछले साल 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसको लेकर बढ़ते विवाद के कारण इसे टाल दिया गया था। फिल्म में दीपिका पादुकोण,रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं।