लॉस एंजेलिस: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पिछले कुछ वक्त से बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपने अभिनय की जौहर दिखाने के बाद दुनियाभर से काफी लोकप्रियता हासिल कर रही हैं। लेकिन हाल ही में खबर आई है कि दीपिका फोर्ब्स पत्रिका की 2017 में दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट से बाहर हो गई हैं। इस सूची में इस वर्ष हॉलीवुड अभिनेत्री एमा स्टोन शीर्ष पर हैं। बता दें कि दीपिका 2016 की सूची में 10वें स्थान पर थीं और 'एक्सएक्सएक्स: रिटर्न ऑफ क्जेंडर केज' से हॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने के बावजूद वह इस साल इस सूची में जगह बनाने में नाकाम रही हैं।
एमा स्टोन ने फिल्म 'ला ला लैंड' से 2.6 करोड़ डॉलर कमाए। 2.55 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन दूसरे स्थान पर रहीं। लॉरेंस 2.4 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ इस वर्ष इस मामले में पिछड़कर तीसरे पायदान पर आ गईं। यह 2016 की उनकी कमाई से करीब आधा है। मेलिसा मैक्कार्थी, मिला कुनिस और एमा वॉटसन इस सूची में क्रमश: चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर रहीं।
वहीं अभिनेताओं की बात की जाए तो जून 2016 से जून 2017 तक फोर्ब्स की लिस्ट में शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार टॉप 100 में अपनी जगह बनाए हुए हैं।