Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इस कारण कान फिल्म महोत्सव में शामिल नहीं होंगी दीपिका

इस कारण कान फिल्म महोत्सव में शामिल नहीं होंगी दीपिका

दीपिका पादुकोण ने हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर’ से दुनियाभर में अपनी एक खास पहचान बना ली है। इन दिनों वह संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। पिछले दिनों आई खबरों के अनुसार कहा जा रहा था कि...

India TV Entertainment Desk
Published : March 26, 2017 7:08 IST
deepika padukone
deepika padukone

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर’ से दुनियाभर में अपनी एक खास पहचान बना ली है। इन दिनों वह संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। पिछले दिनों आई खबरों के अनुसार कहा जा रहा था कि दीपिका 2017 के कान फिल्मोत्सव में शामिल हो सकती हैं। लेकिन अब ‘पद्मावती’ की शूटिंग में व्यस्त रहने के कारण वह इस फिल्मोत्सव में शामिल नहीं हो सकेंगी।

दीपिका ने हाल ही में सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाली कंपनी लोरियल के साथ एक अंतरराष्ट्रीय करार किया है जिसके तहत वह कंपनी की भारतीय ब्रांड के रूप में नजर आएंगी। महोत्सव में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर दीपिका ने संवाददाताओं से कहा, “नहीं। इस समय मेरा सारा ध्यान ‘पद्मावती’ में लगा हुआ है।“उन्होंने इस बात की जानकारी एचटी स्टाइल अवार्ड समारोह के दौरान दी थी।

समारोह में पुरस्कार जीतने वाली दीपीका ने कहा, “पुरस्कार जीतने का अनुभव शानदार है। यह एक स्टाइल पुरस्कार है और यह दृश्य के पीछे काम करने वाले सभी लोगों को समर्पित है चाहे वह स्टाइलिस्ट या केशसज्जाकार या मेकअप आर्टिस्ट यो या हमारे निर्देशक। यह चीजों का समायोजन है और आपका अपना व्यक्तित्व। मुझे लगता है कि हम में से हर किसी का अपना एक स्टाइल है।“

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement