Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अब माफिया डॉन के अंदाज में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण

अब माफिया डॉन के अंदाज में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण कई बार खुद को बेहतरीन अदाकारा के तौर पर साबित कर चुकी हैं। वह न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में काफी सराहना हासिल कर रही हैं। दीपिका इन दिनों इरफान खान के साथ अपनी आगामी फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इससे पहले इन दोनों इन...

India TV Entertainment Desk
Published : June 07, 2017 18:12 IST
deepika
deepika

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कई बार खुद को बेहतरीन अदाकारा के तौर पर साबित कर चुकी हैं। वह न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में काफी सराहना हासिल कर रही हैं। दीपिका इन दिनों इरफान खान के साथ अपनी आगामी फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इससे पहले इन दोनों इन दोनों को 'पीकू' में देखा जा चुका है। अब एक बार फिर से ये जोड़ी निर्माता-निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म में नजर आने वाली हैं। हालांकि अब तक इस फिल्म का कोई नाम नहीं तय हुआ है। विशाल का कहना है कि दीपिका सुपरस्टार और अच्छी कलाकार का दुर्लभ संयोजन हैं। भारद्वाज ने मंगलवार को मुंबई में लघु फिल्म 'काजल' की स्क्रीनिंग के मौके पर कहा, "मुझे लगता है कि दीपिका हमारे देश की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। यह दुर्लभ होता है कि एक कलाकार सुपरस्टार हो और साथ ही उसमें बेहतरीन अभिनय की क्षमता भी हो। दीपिका उनमें से एक हैं।"

फिल्म का निर्देशन हनी त्रेहान करेंगे जबकि भारद्वाज इसके निर्माता होंगे। भारद्वाज ने बताया कि फिल्म की शूटिंग जनवरी में शुरू होगी। फिल्म की कहानी एस. हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' के एक अध्याय पर आधारित है। दीपिका माफिया डॉन रहीमा खान की भूमिका निभाएंगी जो सपना दीदी के नाम से मशहूर थीं, जबकि इरफान एक स्थानीय गैंगस्टर की भूमिका में हैं। Bigg Boss 11: एक बार फिर सलमान खान करेंगे शो होस्ट, जारी हुआ वीडियो

दीपिका पहली बार विशाल भारद्वाज के साथ काम कर रही हैं और संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग पूरी होने के बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। भारद्वाज ने वेब श्रृंखला प्रारूप के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि वेब श्रृंखला का प्रारूप बहुत रोचक है, खासकर फिल्मकारों के लिए क्योंकि उन्हें फिल्म को सामन्यतया दो-तीन घंटे की अवधि का बनाना पड़ता है, जबकि वेब श्रंखला में ऐसी कोई सीमा नहीं है। यह प्रयोग करने का अच्छा मंच है और वह वेब श्रृंखला बनाना पसंद करेंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement