मुंबई: दीपिका पादुकोण के लिए कल रात तब मुसीबत खड़ी हो गई जब वो रेस्टोरेंट से बाहर निकल रही थीं और उन्हें भीड़ ने घेर लिया। मुंबई के खार इलाके में गुरुवार की रात दीपिका पादुकोण रेस्टोरेंट से बाहर निकल रही थीं और एक्ट्रेस को कुछ लोगों ने घेर लिया था। इस घटना की फोटो और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। इस वायरल वीडियो में दीपिका जैसे ही रेस्टोरेंट से बाहर निकलती हैं, कुछ टिशू पेपर बेचने वाली कुछ महिलाएं उनसे बात करने की कोशिश करती हैं। महिलाएं उनसे टिशू पेपर खरीदने के लिए कहती हैं। फिर महिलाओं के जोर देने पर दीपिका टिशू बॉक्स खरीद लेती हैं।
दीपिका शांति से इस स्थिति को हैंडल करती हैं और अपनी कार की ओर बढ़ती हैं लेकिन तभी अचानक भीड़ में से कोई उनके कंधे से रेड कलर का स्लिंग बैग खींच लेता है। इसके बाद दीपिका कहती हैं उससे 'एक मिनट एक मिनट' कहते हुए बैग वापस लेने की कोशिश करती हैं।
अभिनेत्री के सुरक्षा गार्ड तुरंत बैग वापस छीनकर दीपिका को वापस करते हैं और पूछते हैं कि कोई कीमती सामान गायब तो नहीं है। इसके बाद अभिनेत्री पैपराज्जी को हाथ हिलाते हुए, वहां से चली जाती हैं। इस वीडियो में दीपिका क्रॉप टॉप, श्रग और डेनिम पहने हुए हैं। साथ में उन्होंने सिल्वर कलर का नेकपीस पहना हुआ है।