Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दीपिका पादुकोण ने पुराने दिनों को किया याद, शेयर की तस्वीरें

दीपिका पादुकोण ने पुराने दिनों को किया याद, शेयर की तस्वीरें

दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। यह फोटो उनके एक ट्रिप की लग रही है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 11, 2020 16:09 IST
deepika padukone
Image Source : INSTAGRAM/DEEPIKAPADUKONE दीपिका पादुकोण

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इस बार दीपिका ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए एक ट्रिप की तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटो में दीपिका कई लोगों के साथ बस और ट्रेन में बैठी नजर आ रही हैं।

दीपिका ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- वे कहते हैं आगे देखो.....लेकिन कभी-कभी खुद को इस बारे में याद दिलाते रहना चाहिए कि आप कहां से आए हैं और इस अविश्वसनीय यात्रा पर आप कहां हैं, जिसे पाने के लिए सब कुछ किया है। "

दीपिका के फैन्स को उनकी यह तस्वीर बहुत पसंद आई है। अब तक इस फोटो को 5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है। एक यूजर ने कमेंट किया-पहले की तरह अभी भी सुंदर। वहीं दूसरे ने लिखा- आप हमेशा सुंदर लगते हो। लव यू दीप।

दीपिका अक्सर पुरानी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इससे पहले उन्होंने आमिर खान के साथ तस्वीर शेयर की थी। यह साल 2000 नए साल की है। मैं 13 साल की थी। वह लंच कर रहे थे दही और चावल। मुझे भूख लगी थी, हमेशा की तरह। उन्होंने मुझे खाना ऑफर नहीं किया और ना मैंने पूछा।

पिता प्रकाश पादुकोण के जन्मदिन पर भी दीपिका ने बचपन की तस्वीर शेयर की थी। इस फोटो में वह पिता की गोदी में बैठी नजर आ रही हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका आखिरी बार फिल्म छपाक में नजर आई थीं। अब वह रणवीर सिंह के साथ 83 में कपिल देव की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement