Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'छपाक' के प्रमोशन के दौरान दीपिका पादुकोण ने बताया, नए साल और बर्थ डे पर क्या है प्लान?

'छपाक' के प्रमोशन के दौरान दीपिका पादुकोण ने बताया, नए साल और बर्थ डे पर क्या है प्लान?

 दीपिक पादुकोण ने एक इंटरव्यू में अपने बर्थडे प्लान के साथ-साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बारे में बताया। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : December 31, 2019 13:06 IST
deepika padukone, new year, birthday,
deepika padukone

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन में जुटी हुई है। मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित यह फिल्म सिनेमाघरों में 10 जनवरी 2020 को रिलीज होने वाली है। जिसको लेकर दीपिका काफी नर्वस है। ऐसे में दीपिक ने एक इंटरव्यू में अपने बर्थडे प्लान के साथ-साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बारे में बताया। 

दीपिका पादुकोण ने ANI से बात करते हुए कहा- इस बार ने साल में कुछ रोमांटिक प्लान नहीं है। बाकी तो आप सभी जर्नलिस्ट संग प्रमोशन करने वाली हूं। यहीं मेरा प्लान है। मैं न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहती हूं लेकिन 1 को आप लोगों में से कोई आएगा नहीं। उस दिन सभी जर्नलिस्ट छुट्टी लेते हैं। तो इस बात पर मैंने सोचा कि इस बार मैं घर पर बैठ जाती हूं। कुछ क्लीनिंग वगैरह करती हूं। कुछ घर का काम कर लेती हूं। अगर मुझे मौका तो 1 को मैं आप सभी लोगों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहूंगी।

 

मलाइका अरोड़ा अपनी बहन अमृता के साथ गोवा में सेलिब्रेट कर रही हैं न्यू ईयर, देखें तस्वीरें

वहीं जब दीपिका से पूछा गया कि उनका 5 जनवरी को बर्थ डे पर प्लान क्या है? इस बारे में दीपिका से जवाब दिया कि मैनें अपने बर्थ डे के बारे में सोचा नहीं है। क्योंकि इन समय मेरा पूरा फोकस सिर्फ फिल्म के प्रमोशन में है। लेकिन मुझे सरप्राइज काफी पसंद है। अगर आप लोग केक ला रहे है तो चॉकलेट केक होना चाहिए। क्योंकि मुझे चॉकलेट केक काफी पंसद है। 

करीना कपूर खान से लेकर कंगना रनौत तक, जानिए कौन-कहां सेलिब्रेट करेगा न्यू ईयर 2020

दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' की बात करें तो यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। जिसमें दीपिका एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभाती हुई नजर आएगी। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement