Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' की कहानी के क्रेडिट पर विवाद, मामला अदालत पहुंचा

दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' की कहानी के क्रेडिट पर विवाद, मामला अदालत पहुंचा

दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' की कहानी पर चोरी का आरोप लगा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : December 24, 2019 15:45 IST
दीपिका पादुकोण की...
दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' की कहानी के क्रेडिट पर विवाद

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की अपकमिंग मूवी 'छपाक' कानूनी पचड़े में फंस गई है। राकेश भारती नामक एक लेखक ने दावा किया है कि फिल्म की कहानी उन्होंने लिखी है। इसी मुद्दे को लेकर याचिकाकर्ता भारती ने बम्बई हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और कहा है कि एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म की कहानी के एक लेखक के रूप में उन्हें श्रेय दिया जाना चाहिए।

बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, भारती द्वारा दायर मुकदमे में यह दावा किया गया है कि उन्होंने किसी फिल्म के लिए एक विचार/स्क्रिप्ट की कल्पना की थी, जिसका शीर्षक अस्थायी रूप से उन्होंने 'ब्लैक डे' रखा था और फरवरी 2015 में इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के साथ इसे पंजीकृत कराया था।

अपनी याचिका में भारती ने कहा कि वह अपनी इस परियोजना पर काम कर रहे थे और इस संदर्भ में उन्होंने कलाकारों और निर्माताओं से भी मुलाकात की, जिनमें फॉक्स स्टार स्टूडियो भी शामिल है। दलील में कहा गया है, "हालांकि अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण इस परियोजना को शुरू नहीं किया जा सका। अभियोगी ने फिल्म 'छपाक' के प्रोड्क्शन हाउस को भी यह कहानी सुनाई थी।"

इस पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, जब भारती को यह पता चला कि यह फिल्म निर्देशक मेघना गुलजार द्वारा बनाई जा रही है, तब उन्होंने निर्माताओं से इस बात की शिकायत की, लेकिन उन्हें इसका कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया। अपनी याचिका में भारती ने उन्हें श्रेय देने और जब तक ऐसा नहीं होता है तब तक 'छपाक' की रिलीज रोकने की मांग की है। 

Birthday Anniversary: मोहम्मद रफी के सदाबहार गाने जो आज भी छू लेते हैं आपका दिल

'छपाक' दीपिका पादुकोण के अलावा विक्रांत मेसी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है।

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement