दीपिका पादुकोण उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्हें इंडस्ट्री में शुरुआत से ही प्यार मिला है। उन्होंने शाहरुख खान के साथ 'ओम शांति ओम' मूवी से बॉलीवुड में कदम रखा और करोड़ों लोगों को अपनी एक्टिंग, खूबसूरती और स्माइल से दीवाना बना लिया। वो जहां भी जाती हैं, लोग उनकी झलक पाने और उन्हें एक बार छू लेने के लिए बेताब रहते हैं। ऐसे में इस स्थिति को संभालने की लिए एक शख्स (बॉडीगार्ड) हमेशा उनके साथ मौजूद रहता है, जिनका नाम है जलाल।
दीपिका चाहे ट्रैवल कर रही हों या फिर उन्हें कहीं भीड़ में जाना हो। जलाल उनकी सुरक्षा के लिए हर कदम पर उनके साथ रहते हैं। वो पिछले कई सालों से एक्ट्रेस की सुरक्षा की बागडोर अपने हाथों में संभाले हुए हैं।
ये भी कहा जाता है कि दीपिका के लिए जलाल सिर्फ बॉडीगार्ड नहीं, एक भाई की तरह हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वो हर साल रक्षाबंधन पर उन्हें राखी भी बांधती हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दीपिका की लाइफ में जलाल की कितनी अहमियत है। यही वजह है कि उन्हें इतनी सैलरी मिलती है, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे।
जानकारी के अनुसार, दीपिका जलाल को हर साल करीब 80 लाख रुपये बतौर सैलरी देती हैं। 2017 में मीडिया के हवाले से ये खबर सामने आई थी। ऐसे में पिछले तीन सालों में उनकी सैलरी बढ़कर 1 करोड़ रुपये हो गई हो, ये उम्मीद की जा सकती है। ये भी बताया जाता है कि जब रणवीर और दीपिका की इटली में शादी हुई थी, तब जलाल ने ही सिक्योरिटी का जिम्मा उठाया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण जल्द ही रणवीर सिंह के साथ 83 मूवी में दिखाई देंगी। इसे कबीर खान ने डायरेक्ट किया है। इसमें रणवीर दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि दीपिका ऑनस्क्रीन भी पत्नी का रोल निभाएंगी।
ये फिल्म इसी साल अप्रैल में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते इसकी रिलीज टल गई है।