नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के चर्चे इन दिनों दुनियाभर में छाए हुए हैं। दीपिका गुरुवार को अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन में 5 जनवरी 1986 को हुआ था। बॉलीवुड में करीब 10 साल का समय बिता चुकी हैं और उन्होंने इतने कम वक्त में एक बड़ा नाम हासिल कर लिया है। दीपिका ने अपने हिन्दी फिल्मी करियर की शुरुआत 2007 में आई फिल्म ओम शांति ओम से की थी। अपनी पहली ही फिल्म में उन्हें बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिला। लेकिन फिल्म में वह किंग खान से कम नहीं दिखीं। उन्होंने अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया।
इसे भी पढ़े:-
- देश के लिए ये काम कर दीपिका पादुकोण हुईं गौरवांन्वित
- इस मामले में दीपिका पादुकोण ने दी प्रियंका चोपड़ा को मात
- बचपन में पढ़ाई से ज्यादा दीपिका को पसंद था ये काम करना
अभिनय के अलावा दीपिका को बैडमिंनट का काफी शौक है। दरअसल उनके पिता प्रकाश पादुकोण एक बैडमिंनट खिलाड़ी हैं और उन्हीं के कारण दीपिका का भी रुझान इस खेल की ओर ज्यादा है। लेकिन उन्होंने सिनेमाजगत भी नए आयाम हासिल किए है। आज उन्हें बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक कहा जाता है।
अक्सर हमने अपनी हिन्दी फिल्मों में हीरो को ही शानदार डायलॉगबाजी करते हुए देखा है। लेकिन दीपिका को उन अभिनेत्रियों में से एक कहा जा सकता है जो अपने अभिनय से तो किरदार में जान डालती ही हैं साथ ही वह ऐसी जबरदस्त डायलॉगबाजी भी करती हैं कि दर्शक उनके दीवाने हो जाते हैं।
आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम बात करने कर रहे हैं उनकी बेहतरीन फिल्मों के शानदार डायलॉग्स की।
अगली स्लाइड में भी पढ़े:-