Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दीपिका पादुकोण और अमृता राव बन गई हैं रिश्तेदार, जानें कैसे?

दीपिका पादुकोण और अमृता राव बन गई हैं रिश्तेदार, जानें कैसे?

दीपिका पादुकोण और अमृता राव हाल ही में एक-दूसरे की रिश्तेदार बन गई हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 26, 2019 20:36 IST
 Deepika Padukone and Amrita Rao are relatives now
Image Source : INSTAGRAM Deepika Padukone and Amrita Rao are relatives now

दीपिका पादुकोण और अमृता राव हाल ही में एक-दूसरे की रिश्तेदार बन गई हैं। कुछ समय पहले दीपिका अपने कजिन भाई की शादी में रणवीर सिंह के साथ शरीक हुई थीं। शादी से दोनों की तस्वीरें वायरल हुई थीं। अब उस शादी की नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें दीपिका-रणवीर के साथ अमृता राव अपने पति आरजे अनमोल के साथ खड़ी हैं। दरअसल, दीपिका के कजिन भाई ने अमृता की कजिन बहन से शादी की है और इस तरह दीपिका और अमृता रिश्तेदार बन गई हैं।

इस कोंकणी शादी में दीपिका ने फ्लोरल साड़ी और हॉल्टर नेक ब्लाऊज पहनी थी, वहीं अमृता कांजीवरम पिंक लहंगा में नज़र आईं। इस शादी में रणवीर और आरजे अनमोल ने एक-दूसरे के साथ काफी मस्ती की।

पूरी शादी के दौरान रणवीर अपनी पत्नी दीपिका के साथ थे। रणवीर को दीपिका का फुटवियर पकड़े हुए भी देखा गया था।

वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका फिलहाल मेघना गुलज़ार की 'छपाक' में बिज़ी हैं, जिसमें उनके साथ विक्रांत मैस्सी हैं। फिल्म में दीपिका एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के रोल में हैं। वहीं, रणवीर 83 की तैयारी में लगे हुए हैं। इसके अलावा वह करण जौहर की 'तख्त' में भी नज़र आएंगे, जिसमें करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर, विक्की कौशल, अनिल कपूर भी हैं।

अमृता अंतिम बार बाल ठाकरे की बायोपिक 'ठाकरे' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नज़र आई थीं।

Also Read:

कृति सैनन प्रोड्यूसर दिनेश विजन की अगली फिल्म में सेरोगेट मदर के रोल में आएंगी नज़र?

सलमान खान की दबंग 3 की रिलीज डेट आई सामने, रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र से होगी टक्कर

डेविड धवन ने बताया कब होगी वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement