Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. लाखों दिलों पर राज करने वालीं दीपिका पादुकोण की ये इच्छा क्यों नहीं हो सकती कभी पूरी

लाखों दिलों पर राज करने वालीं दीपिका पादुकोण की ये इच्छा क्यों नहीं हो सकती कभी पूरी

दीपिका पादुकोण ने भारत के अलावा विदेशो में भी अपने अभिनय और खूबसूरती से लाखों को दीवाना बनाया है। आज वह उस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं जहां फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों पर पलकें बिछाए उनका इंतजार करते रहते हैं। लेकिन हाल ही में दीपिका ने...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : August 30, 2017 14:31 IST
deepika padukone
deepika padukone

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भारत के अलावा विदेशो में भी अपने अभिनय और खूबसूरती से लाखों को दीवाना बनाया है। आज वह उस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं जहां फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों पर पलकें बिछाए उनका इंतजार करते रहते हैं। लेकिन हाल ही में दीपिका ने इस बात का खुलासा किया है कि वह खुद किससे मिलने के लिए बेसब्र हैं। दरअसल दीपिका का कहना है कि वह बचपन में दिवंगत राजकुमारी डायना से एक खास लगाव महसूस करती थीं और उनकी इच्छा आज भी उनसे मिलने की है, भले ही अब वह इस दुनिया में नहीं हैं। फिल्म 'पीकू' की अभिनेत्री के ट्विटर पर 2 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं और कहा जा रहा है कि वह एशिया में सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली महिला हैं। उन्होंने मंगलवार को इस उपलब्धि का जश्न अपने प्रशंसकों के सवालों के जवाब को देकर मनाया।

एक प्रशंसक ने जब उनसे पूछा कि अगर उन्हें दुनिया में किसी भी शख्स से मिलने का मौका मिले, भले ही वह जीवित हो या मृत, तो वह किससे मिलना पसंद करेंगी, तो दीपिका ने जवाब दिया, "मुझे डायना से मिलना अच्छा लगेगा। मैं छोटी लड़की थी, तबसे उनसे खास व अनजाना जुड़ाव महसूस करती हूं। हालांकि मैं उनसे कभी नहीं मिली। उन्होंने खुशी, गर्मजोशी, विनम्रता का प्रसार किया।" एक फॉलोअर ने जब उनसे पूछा कि उन्हें किस चीज से ज्यादा खुशी मिलती है तो दीपिका ने कहा, "भोजन, परिवार और दोस्त।" उन्होंने बताया कि उनके पसंदीदा सुपरहीरो कोई और नहीं, बल्कि उनके पिता प्रकाश पादुकोण हैं, जो बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं। (राम रहीम को सजा दिए जाने पर शाहरुख खान दी ये प्रतिक्रिया)

दीपिका ने कहा कि जब भी उन्हें अपना आत्मविश्वास बढ़ाना होता है तो वह अपने माता-पिता, बहन, दोस्तों और अच्छी चीजों के बारे में सोचती हैं। भक्ति भजन गाने के लिए पहचाने जाने वाले गायक अनूप जलोटा ने जब उनसे उनका पंसदीदा भजन गायक पूछा तो अभिनेत्री ने कहा, "निश्चित रूप से आप उनमें से एक हैं सर। मैं और मेरी बहन अनीषा आपके भजनों को सुनते हुए बड़े हुए हैं। इसके लिए हमारे माता-पिता को धन्यवाद, जिन्होंने हमें यह अवसर दिया।" उनकी अगली फिल्म 'पद्मावती' है, जिसमें वह मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इसे वह अपने करियर में अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार मानती हैं। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement