Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Bigg Boss विनर बनीं दीपिका कक्कड़, लेकिन नहीं मिली पूरी रकम, 50 लाख नहीं 30 लाख से चलाना पड़ा काम

Bigg Boss विनर बनीं दीपिका कक्कड़, लेकिन नहीं मिली पूरी रकम, 50 लाख नहीं 30 लाख से चलाना पड़ा काम

बिग बॉस 12 की ट्रॉफी दीपिका कक्कड़ ने अपने नाम कर ली है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 31, 2018 12:11 IST
Bigg Boss
Bigg Boss

Bigg Boss 12: टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो Bigg Boss 12 का खिताब दीपिका कक्कड़ ने अपने नाम कर लिया है। दीपिका को बिग बॉस की विनिंग ट्रॉफी के साथ 30 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली है। आपको बता दें, बिग बॉस की प्राइज मनी 50 लाख होती है, लेकिन दीपिका को 30 लाख इसलिए मिली क्योंकि दीपक ठाकुर ने प्राइज मनी में से 20 लाख रुपये लेकर शो छोड़ दिया था।

दरअसल, टॉप 3 कंटेस्टेंट के ल‍िए सलमान ने एक मुश्क‍िल टास्क दिया, एक ब्रीफकेस में अब तक की सबसे20 लाख रुपये की एग्ज‍िट राश‍ि रखी गई थी। जो भी कंटेस्टेंट बटन दबाकर ब्रीफकेस लेने सबसे पहले पहुंचता, वह शो से बाहर हो जाता। सलमान की बात कहने पर किसी ने बजर नहीं दबाया क्योंकि कोई भी शो से बाहर नहीं जाना चाहता था लेकिन दीपक ठाकुर ने थोड़ी देर बाद बजर दबा दिया और 20 लाख कैश लेकर शो से बाहर हो गए। सलमान ने भी दीपक ठाकुर की तारीफ की क्योंकि वो विनर की रेस में पीछे थे, इस तरह कम से कम वो 20 लाख रुपये तो अपने साथ लेकर जा रहे थे। इसके बाद प्राइज मनी में सिर्फ 30 लाख रुपये बचे जो दीपिका कक्कड़ को शो जीतने के बाद मिले।

Bigg Boss

Bigg Boss

इस पर दीपक ठाकुर ने कहा, "मेरा मुकाबला आख‍िर में श्रीसंत और दीपिका जी से था। मुझे मालूम था दोनों ने बहुत मेहनत की है और पहले से उनका बहुत नाम है। मुझे 80 फीसदी उम्मीद थी मैं शायद जीत जाऊं। लेकिन अंदर कही पता था सामने वाला मुझसे कहीं ज्यादा मजबूत है। अगर बात स‍िर्फ मेरी होती तो मैं फिर पैसों को नहीं चुनता, लेकिन मुझे पता है कि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, मेरे ऊपर काफी जिम्मेदारी है इसलिए पैसे लेकर शो छोड़ना मुझे ठीक लगा।

दीपक ठाकुर ने आगे कहा- मुझे अपने फैसले पर खुशी है और मुझे पूरा यकीन है कि मेरा परिवार और मेरा गांव मेरे इस फैसले से खुश होगा।

सलमान ने भी दीपक ठाकुर की तारीफ की और कहा- वोटिंग के हिसाब से आप तीसरे नंबर पर थे इसलिए आपका चुनाव बिल्कुल समझदारी भरा रहा।

जानिए दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की लव स्टोरी

अस्पताल में हैं कादर खान, बेटे ने निधन की खबरों को बताया अफवाह

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement