दे दे प्यार दे (De De Pyaar De) एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो 17 मई को रिलीज़ होने वाली है। फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn), तब्बू (Tabu) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) लीड रोल में हैं। इसे अकीव अली ने डायरेक्ट किया है। बतौर डायरेक्टर यह अकीव की पहली फिल्म है। फिल्म में 50 साल के आशीष मेहरा (अजय देवगन) अपनी पत्नी से अलग हो गए हैं और उनके दो बच्चे हैं। आशीष लंदन में रहते हैं, जहां उनकी मुलाकात 26 साल की आयशा खुराना (रकुल प्रीत) से होती है। फिल्म का ट्रेलर और प्रोमो देख कर लगता है कि आशीष को अपनी आधी उम्र की लड़की से प्यार हो गया है।
फिल्म की कहानी लव रंजन ने लिखी है। वह इससे पहले 'प्यार का पंचनामा', 'आकाशवाणी' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी फिल्में बना चुके हैं।
De De Pyaar De Movie Latest Updates:
फिल्म को सेंसर बोर्ड ने यू/ए सर्टिफिकेट दिया है। इसके साथ ही 3 बदलाव करने को कहा है। सेंसर बोर्ड ने सबसे पहले फिल्म के गाने 'वड्डी शराबन' में रकुल प्रीत के हाथ से व्हिस्की की बोतल हटाकर फूलों का गुलदस्ता लगाने को कहा है। इस गाने में रकुल डांस करते हुए व्हिस्की की बोतल पकड़ी नजर आ रही हैं। इसके बाद सेंसर बोर्ड ने दो सीन्स पर डायलॉग के साथ कट लगाने को कहा है। डायलॉग- परफार्मेंस बेटर होती है और मंजू जी के आलू ओ हो हो... वही अच्छे हैं... की ये सब झूठ है।
फिल्म के गाने लोगों को पसंद आ रहे हैं।
देखें फिल्म का ट्रेलर...
फिल्म के तीनों लीड एक्टर्स अजय, तब्बू और रकुल पिछले कुछ समय से अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के पोस्टर्स और वीडियो शेयर कर रहे हैं।
Also Read:
ऐश्वर्या राय मणि रत्नम की फिल्म में करेंगी नेगेटिव रोल, बनेंगी 'सत्ता की भूखी रानी'