De De Pyaar De Box Office Collection Day 3: अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'दे दे प्यार दे' 17 मई को रिलीज़ हुई थी। फिल्म को क्रिटिक्स के तो मिले-जुले रिस्पॉन्स मिले, लेकिन बॉक्स-ऑफिस पर ये फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने पहले दिन 10.41 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन दूसरे दिन यानि शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल आया और फिल्म ने 13.39 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। रविवार को फिल्म ने 14.64 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इस तरह फिल्म ने तीन दिन में 38.54 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
फिल्म 3100 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। इसे आकिव अली ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म से तीन सीन भी काटे हैं।
अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत की फ़िल्म ‘दे दे प्यार दे’ दो ऐसे प्रेमी की है जिनके बीच एज गैप नहीं जनरेशन गैप है। लड़के से लड़की की उम्र 24 साल छोटी है। इस तरह की फिल्में पहले भी बॉलीवुड में बन चुकी हैं जैसे 'चीनी कम', 'दिल चाहता है' और 'दिल तो बच्चा है जी'। ये वाली फिल्म बाकी फिल्मों से किस तरह अलग है आइए जानते हैं।
ये कहानी है 50 साल के आशीष (अजय देवगन) की है जिसे 26 साल की आएशा (रकुल प्रीत) से प्यार हो जाता है, दोनों लंदन में मिलते हैं और शादी करने का फ़ैसला करते हैं। आशीष उसे अपने घर वालों से मिलाने के लिए अपने शहर लौटता है जहाँ उसकी बेटी की शादी हो रही है, जो उसकी गर्लफ्रेंड की हमउम्र है।
फिल्म का ट्रेलर:
Also Read:
चार्मी कौर ने एक्टिंग को कहा अलविदा, अब इस काम में देना चाहती हैं ध्यान
करीना कपूर और सैफ अली खान भी खाते हैं दाल-चावल, ऐसे रखते हैं खुद को फिट
सैफ अली खान की फिल्म ‘लाल कप्तान’ का पहला पोस्टर रिलीज, नागा साधू के रोल में दिखेंगे एक्टर