मुंबई: अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे' 17 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू और रकुलप्रीत सिंह लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इन दिनों अजय देवगन और फिल्म 'दे दे प्यार दे' की पूरी टीम फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त है। इस दौरान जब अजय देवगन से पूछा गया कि वो राजनीति में आने के बारे में क्या विचार रखते हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि वो कभी भी राजनीति में कदम नहीं रखेंगे।
अजय देवगन ने कहा- ''मैं कभी राजनीति में नहीं आऊंगा। मुझे ऐसा लगता है कि राजनीति के हिसाब से मैं बहुत शर्मीला हूं। मैं राजनीति में खुद को जस्टिफाई नहीं कर पाऊंगा। मैं भीड़ के सामने असहज महसूस करता हूं। मैं कैमरे के सामने सहज हूं लेकिन भीड़ के सामने असहज हूं। मैं इंट्रोवर्ट किस्म का इंसान हूं।''
'सिंघम' एक्टर ने कहा- "राजनीति एक ऐसा पेशा है, जहां आपको लोगों से लगातार बात करनी पड़ती है, मुझ जैसा इंसान कभी भी अच्छा नेता नहीं बन सकता जो लोगों से बात करने में और बाहर जाकर लोगों से मिलने में शर्माता हो।''
लोकसभा चुनाव 2019 में चुनाव लड़ने के लिए कई बॉलीवुड सितारों ने एंट्री की है। जहां उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस का दामन थामा है वहीं सनी देओल बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं दिनेश लाल निरहुआ ने भी राजनीति ज्वाइन की है। हालांकि अजय देवगन बीजीपी के लिए कैम्पेन जरूर कर चुके हैं।
अजय देवगन की यह इस साल की दूसरी रिलीज है। इससे पहले अजय देवगन ने फिल्म टोटल धमाल में काम किया है, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो हिट रही लेकिन क्रिटिक्स ने इस फिल्म को अच्छे रिव्यू नहीं दिए। देखना दिलचस्प होगा कि 17 मई को रिलीज हो रही फिल्म दे दे प्यार दे को दर्शकों को कितना प्यार मिलता है।