Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Dasvi: सुनहरे सिंहासन की पालकी पर सवार अभिषेक बच्चन का नया लुक आया सामने

Dasvi: सुनहरे सिंहासन की पालकी पर सवार अभिषेक बच्चन का नया लुक आया सामने

फिल्म 'दसवीं' के सेट से अभिषेक बच्चन ने अपने नए लुक को शेयर किया है। इस लुक में अभिषेक बच्चन एक राजनेता के रूप में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कुर्ता पैजामा और नेहरू जैकेट पहना है। अभिनेता ने सिर पर पगड़ी और काला चश्मा साथ ही गोल्डन घड़ी पहन रखी है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 04, 2021 16:50 IST
abhishek bachchan
Image Source : TWITTER/@JUNIORBACHCHAN abhishek bachchan 

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन की अगली फिल्म 'दसवीं' का नया लुक सामने आया है। अपने इस लुक को खुद अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस लुक को शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा, ''दसवीं का दसवा दिन''। इस लुक में अभिषेक बच्चन एक राजनेता के रूप में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कुर्ता पैजामा और नेहरू जैकेट पहना है। अभिनेता ने सिर पर पगड़ी और काला चश्मा साथ ही गोल्डन घड़ी पहन रखी है। अभिषेक एक सिंहासन नुमा पालकी पर सवार हैं, जिसे लोग ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। 

यहां देखें अभिषेक बच्चन का नया लुक

फिल्म में अभिषेक बच्चन के अवाला यामी गौतम और निम्रत कौर भी शामिल हैं। बीते उन्होंने इस फिल्म से जुड़े कलाकारों के लुक को रिलीज किया गया था. फिल्म में अभिषेक बच्चन 'गंगा राम चौधरी' के किरदार में नजर आने वाले हैं।

फिल्म में यामी गौतम एक आईपीएस ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाली हैं. यामी ने भी इस फिल्म के फर्स्ट लुक को अपने चाहने वालों के बीच शेयर किया था।

वहीं फिल्म के दूसरे अहम किरादर की बात करें तो अभिनेत्री निम्रत कौर भी फर्स्ट लुक नजर आया। फर्स्ट लुक में निम्रत साड़ी पहले और सन ग्लासेज लागाई हुईं नजर आईं थी। 

अनपढ़ राजनेता के किरदार में आएंगे नजर

'दसवीं' में अभिषेक बच्चन के लुक के बारे में बात करें तो अभिनेता सॉल्ट-एंड-पेपर बियर्ड और गोल्डन ईयररिंग पहने नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में उनके किरदार की बात करें तो तुषार जलोटा की इस फिल्म में अभिषेक एक अनपढ़ राजनेता के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म को शिक्षा के महत्व को ध्यान में रख कर बनाया जा रहा है।

पहले भी निभा चुके हैं राजनेता का किरदार

इससे पहले भी अभिषेक बच्चन राजनेता का किरदार, रुपहले पर्दे पर निभा चुके हैं। उन्होंने फिल्म 'पा' में एक लोकसभा सांसद का किरदार निभाया था। इससे पहले भी अभिनेता अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन साझा कर चुके हैं। अभिनेता फिल्म 'सरकार राज' में एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले शख्स का किरदार निभा चुके हैं।

'ब्रीद-2' से कर चुके हैं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू

अभिषेक बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार अनुराग बासु की फिल्म 'लूडो' में एक गैंग्स्टर के किरदार में देखा गया था। इसके अलावा अभिनेता ने एमेजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'ब्रीद-2' से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी शुरुआत की थी।  

ये प्रोजेक्ट्स भी हैं पाइपलाइन में

इन दिनों अभिषेक बच्चन अपनी चंद प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो अभिनेता सुजॉय घोश की फिल्म 'कहानी' के स्पिनऑफ 'बॉब बिस्वास' में नजर आने वाले हैं. इसके अलवा अभिषेक बच्चन अपनी दूसरी वेब सीरीज 'बिग बुल' की भी तैयारी में हैं।

यहां पढ़ें

सिंगर श्रेया घोषाल बनने वाली हैं मां, बेबी बंप की तस्वीर शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी

सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी नई फिल्म 'बुलबुल तरंग' की घोषणा की

अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के घर पूरी रात चला आईटी का सर्च ऑपरेशन

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement