Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फरहान अख्तर की 'तूफान' में बॉक्सर के रोल में दिखेंगे दर्शन कुमार

फरहान अख्तर की 'तूफान' में बॉक्सर के रोल में दिखेंगे दर्शन कुमार

दर्शन फ़िल्म में एक महाराष्ट्रियन बॉक्सर धर्मेश पाटिल की भूमिका निभा रहे है । 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : September 23, 2019 23:22 IST
फरहान अख्तर की 'तूफान'...
फरहान अख्तर की 'तूफान' में बॉक्सर के रोल में दिखेंगे दर्शन कुमार

मुंबई: सरबजीत, मैरी कॉम, एनएच 10 और बागी 2 जैसी फिल्मों में अभिनेता दर्शन कुमार ने अपनी दमदार अदाकारी से फिल्ममेकर्स को प्रभावित किया है , राकेश ओमप्रकाश मेहरा की अगली फिल्म, तूफान में वे एक विरोधी का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं। फरहान अख्तर की यह फ़िल्म विशेषता बॉक्सिंग के इर्द-गिर्द घूमती है। सूत्र का कहना है कि स्टार कास्ट लंबे समय से अपनी-अपनी भूमिकाओं के लिए तैयारी कर रहा है और अब किरदार निभाने के लिए तैयार है।

“दर्शन फ़िल्म में एक महाराष्ट्रियन बॉक्सर धर्मेश पाटिल की भूमिका निभा रहे है । वह दो महीने से मुक्केबाजी का प्रशिक्षण ले रहे है। फिल्म की टीम ने मुंबई में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे से दूर एक कारखाने में तकनीकी रूप से साउंड बॉक्सिंग की सुविधा स्थापित की थी , जहां अन्य अभिनेताओं के तथा कोचों के साथ रोजाना सात-आठ घंटे प्रशिक्षण लिया है, "।

तैयारी के लिए दर्शन ने रिंग के साथ ही अपने घर में माइक टायसन के वीडियो देख कर बॉक्सर के तौर-तरीकों , बचाव और हमला करने की तकनीक तथा उनके हाथ और पैर की गतिविधियों को समझा है।  

इनपुट- एजेंसी

 

इसे भी पढ़ें-

बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन बनीं मां, बॉयफ्रेंड और बेटे संग शेयर की तस्वीर

Bigg Boss 13: सलमान खान के रियलिटी शो की रिलीज तारीख, समय, प्रीमियर, कंटेस्टेंट्स लिस्ट और प्रोमो

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement