Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Watch: 'दरबार' का ट्रेलर हुआ रिलीज, पुलिस ऑफिसर के रोल में छाए रजनीकांत

Watch: 'दरबार' का ट्रेलर हुआ रिलीज, पुलिस ऑफिसर के रोल में छाए रजनीकांत

'दरबार' हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। इसे एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 17, 2019 13:09 IST
darbar trailer out Rajinikanth
रजनीकांत की फिल्म 'दरबार' का ट्रेलर हुआ लॉन्च

सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग मूवी 'दरबार' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में रजनीकांत एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नज़र आएंगे। उनके लुक के साथ-साथ दमदार एक्शन और डायलॉग्स की जमकर तारीफ हो रही है। 

मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट के दौरान 'रजनीकांत' का ट्रेलर रिलीज हुआ। इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा सुनील शेट्टी भी नज़र आएंगे, जो निगेटिव रोल निभा रहे हैं। प्रतीक बब्बर, योगी बाबू और नयनतारा जैसे कलाकार भी हैं। रजनीकांत और नयनतारा का रोमांस भी देखने को मिलेगा। 

अजय देवगन-सैफ अली खान की फिल्म 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज

ट्रेलर की शुरुआत में ही रजनीकांत की पुलिस ऑफिसर के रोल में धमाकेदार एंट्री होती है। एक डॉयलॉग भी सुनाई देता है, 'ये पुलिस ऑफिसर नहीं, बल्कि खूनी है।' सुनील शेट्टी विलेन के किरदार में खूब जंच रहे हैं। 

ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। इसे एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है। 

'दरबार' की भिड़ंत दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' और अजय देवगन की मूवी 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' से होगी। ये दोनों फिल्में भी 10 जनवरी को रिलीज हो रही हैं। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा क्लैश देखने को मिलेगा। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement