Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ट्रांसजेंडर का किरदार निभाना चाहते हैं रजनीकांत, दरबार के ट्रेलर लॉन्च पर जाहिर की इच्छा

ट्रांसजेंडर का किरदार निभाना चाहते हैं रजनीकांत, दरबार के ट्रेलर लॉन्च पर जाहिर की इच्छा

अपनी आने वाली फिल्म दरबार के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर रजनीकांत ने बताया कि वो अब ट्रांसजेंडर का रोल करना चाहते हैं। 

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : December 17, 2019 10:30 IST
rajnikanth wants to play transgender role
ट्रांसजेंडर का रोल करना चाहते हैं रजनीकांत

सुपरस्टार रजनीकांत और सुनील शेट्टी अभिनीत दरबार का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। शानदार मानी जा रही इस फिल्म में रजनीकांत एक सुपरकॉप यानी पुलिस अधिकारी का रोल निभा रहे हैं। अपने करियर की शुरूआत से अभी तक दर्जनों किरदार निभा चुके रजनीकांत को अब एक किरदार निभाने की इच्छा है। जी हां, खुद रजनीकांत ने इस बात का खुलासा किया कि वो ट्रांसजेंडर का किरदार निभाना चाहते हैं।

ट्रेलर लॉन्च के मौके पर पत्रकारों से बातचीत में उठे एक सवाल पर रजनीकांत ने बेहद सरल तरीके से कहा कि वो अब ट्रांसजेंडर का किरदार निभाना चाहते हैं। 

साउथ सिनेमा के साथ साथ बॉलीवुड में भी रजनीकांत का दर्जा सुपरस्टार का है। उन्होंने फिल्मों में हर तरह के किरदार निभाए हैं। बढ़ती उम्र का उनकी अदाकारी औऱ स्टारडम पर कहीं से भी कुछ असर नहीं पड़ा। उनकी हर फिल्म ब्लॉकबस्टर जाती है। यहां तक कि रोबोट बनकर भी रजनीकांत साउथ और हिंदी सिनेमा पर छा चुके हैं। 

ऐसे में उनकी ट्रांसजेंडर का किरदार निभाने की इच्छा कैसे पूरी होती है, ये तो फिल्म मेकर्स ही बता पाएंगे। आपको  बता दें कि बॉलीवुड में जल्द ही ट्रांसजेंडर पर एक फिल्म आ रही है लक्ष्मी बॉम्ब, इसमें अक्षय कुमार ट्रांसजेंडर का किरदार निभा रहे हैं। आमतौर पर देखा जाए तो बॉलीवुड में लीड हीरो ट्रांसजेंडर का किरदार निभाने से सकुचाते हैं। करेक्टर रोल कर रहे एक्टरों को ही ऐसे रोल निभाते देखा गया है।

ऐसे में जब खुद थलाइवा ट्रांसजेंडर जैसे क्रूशियल रोल की इच्छा  रख रहे हों तो इंडस्ट्री में ट्रांसजेंडर रोल को भी स्वीकार्यता मिलेगी और बड़े एक्टर इस रोल को करने के लिए आगे आएंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement