Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रजनीकांत के बर्थ डे पर 'दरबार' के मेकर्स ने फैन्स को दिया खास तोहफा, शेयर किया पोस्टर

रजनीकांत के बर्थ डे पर 'दरबार' के मेकर्स ने फैन्स को दिया खास तोहफा, शेयर किया पोस्टर

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के बर्थ डे पर दरबार के मेकर्स ने उनका स्पेशल पोस्टर शेयर किया है।

Written by: IANS
Updated : December 12, 2019 15:58 IST
rajnikanth poster from darbar
दरबार से रजनीकांत का नया पोस्टर

सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी तमिल फिल्म 'दरबार' के निर्माताओं ने गुरुवार को सुपरस्टार के 70वें जन्मदिन के मौके पर फिल्म के एक विशेष पोस्टर का अनावरण किया। पोस्टर में रजनीकांत को गुस्से में आगे की ओर बढ़ते हुए दिखाया गया है।

ए.आर.मुरुगादास द्वारा निर्देशित यह फिल्म जनवरी में पोंगल के मौके पर रिलीज होगी।

इस फिल्म के साथ रजनीकांत पुलिस अफसर के किरदार में 25 सालों के बाद वापसी करने जा रहे हैं। उन्हें एक पुलिस अधिकारी के किरदार में आखिरी बार साल 1992 में आई तमिल फिल्म 'पंडियन' में देखा गया था। इसके अलावा साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म 'मूंदरू मुगम' में वह एलेक्स पंडियन नामक एक पुलिस अफसर के किरदार में नजर आए थे।

फिल्म में कीर्ति सुरेश, मीना खुशबू भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं। डी.इम्मान इस फिल्म के संगीतकार हैं। पिछले हफ्ते फिल्म के ऑडियो को जारी किया गया।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement