मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के अभिनय से सजी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘दंगल’ को दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म अपने पहले ही हफ्ते में 200 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल होने के बेहद करीब है। फिल्म ने अब तक 197.53 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इस क्रम में आमिर ने सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' को पीछे छोड़ दिया। 'सुल्तान' ने रिलीज के बाद पहले सप्ताह में 180.36 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 300 करोड़ रुपए कमाए थे।
इसे भी पढ़े:-
- iPhone 7plus जीतने का मौका, बस संजय दत्त के लिए करना होगा ये काम
- अब ऋषि कपूर की जिंदगी से ‘खुल्लम खुल्ला’ होंगे रू-ब-रू
- कंगना रनौत ने किया अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा
'डिजनी इंडिया' की ओर से जारी बयान में कहा गया कि नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म 'दंगल' 23 दिसम्बर को रिलीज हुई थी और गुरुवार को इस फिल्म ने 20.29 करोड़ रुपये की कमाई की। यह जल्द ही 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी।
फिल्म समीक्षक और बिजनेस विश्लेषक तरण आदर्श का कहना है कि 'दंगल' एक विजेता के रूप में उभरी है। उन्होंने फिल्म के कलेक्शन की जानकारी देते हुए ट्वीट भी किया।
यह फिल्म में हरियाणा के दिग्गज पहलवान महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर आधारित हैं। उन्होंने अपनी पत्नी और पूरे गांव की असहमति के बावजूद उन्होंने अपनी बेटियों गीता और बबीता फोगाट को कुश्ती सिखाई। फिल्म में आमिर पहलवान महावीर सिंह के किरदार को पर्दे पर उतारते हुए नजर आ रहे हैं।