Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 10 साल पहले डेजी शाह इस फिल्म में थीं सहायक डांसर, आज बन गईं लीड एक्ट्रेस

10 साल पहले डेजी शाह इस फिल्म में थीं सहायक डांसर, आज बन गईं लीड एक्ट्रेस

डेजी शाह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘रेस 3’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रही हैं। हालांकि बता दें कि उन्होंने करियर की शुरूआत एक सहायक डांसर के तौर पर की थी। डेजी का कहना है कि एक साधारण सहायक डांसर के रूप में अपना सफर शुरू करने के बाद, वह 'रेस 3' जैसी व्यावसायिक रूप से सफल फ्रेंचाइजी की मुख्य महिला पात्रों में से एक होने पर अभिभूत महसूस कर रही हैं।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : June 12, 2018 8:24 IST
Daisy Shah
Daisy Shah

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म रेस 3 के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रही हैं। हालांकि बता दें कि उन्होंने करियर की शुरूआत एक सहायक डांसर के तौर पर की थी। डेजी का कहना है कि एक साधारण सहायक डांसर के रूप में अपना सफर शुरू करने के बाद, वह 'रेस 3' जैसी व्यावसायिक रूप से सफल फ्रेंचाइजी की मुख्य महिला पात्रों में से एक होने पर अभिभूत महसूस कर रही हैं। डेजी ने कहा, "जब भी मैं फिल्म के पोस्टर की ओर देखती हूं और अपने सफर के बारे में सोचती हूं तो एक सपने जैसा होता है।“

उन्होंने आगे कहा, “10 साल पहले मैं 'रेस' की सहायक डांसर में से एक थी और अब मैं 'रेस 3' के मुख्य कलाकारों में से एक हूं जहां मुझे अनिल कपूर और सलमान खान जैसे देश के दिग्गज कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला है। मैं अभिभूत हूं।" मनोरंजन जगत में आगे बढ़ने के लिए किस्मत की महत्ता पर जोर देते हुए डेजी ने कहा, "बॉलीवुड में किस्मत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हम सभी सफलता पाने के लिए वास्तव में बहुत मेहनत करते हैं लेकिन हमारी किस्मत सही दिशा में होनी चाहिए, विशेषकर मैं जहां से आई हूं वहां वालों के लिए।"

अभिनेत्री ने कहा, "मैंने वास्तव में जीरो से शुरू किया था। सही समय पर सही व्यक्ति का मिलना ही आपको आगे ले जाता है। मैं जानती हूं कि हमारी इंडस्ट्री में सभी बहुत मेहनत से काम करते हैं लेकिन सभी को पहचान नहीं मिलती। शायद यही कारण है कि मैं तकनीशियनों सहित फिल्म सेट पर सभी लोगों के प्रति संवेदनशील रहती हूं..क्योंकि मुझे पता है कि मैं भी कभी इनमें से एक थी।"

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement