Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Dabangg 3: किच्चा सुदीप का फर्स्ट लुक आया सामने, सलमान खान ने कहा- विलेन जितना बड़ा हो, भिड़ने में उतना ही मजा आता है

Dabangg 3: किच्चा सुदीप का फर्स्ट लुक आया सामने, सलमान खान ने कहा- विलेन जितना बड़ा हो, भिड़ने में उतना ही मजा आता है

सलमान खान ने अपनी फिल्म 'दबंग 3' के विलेन किच्चा सुदीप का लुक शेयर किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 08, 2019 13:16 IST
dabangg 3 salman khan introduces sudeep kiccha as villain balli
dabangg 3 salman khan introduces sudeep kiccha as villain balli

सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' में चुलबुल पांडे का लुक देखने के बाद फैंस के लिए एक और लुक की तस्वीर भाईजान ने शेयर की है। जिसमें उन्होंने किच्चा सुदीप को दर्शको से परिचय कराया।

सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अंकाउट में साउथ इंडियन सुपरस्टार किच्चा सुदीप को पोस्टर शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा, 'विलेन जितना बड़ा हो, उससे भीड़ने में उतना ही मजा आता आता है। मिलिए किच्चा सुदीप से जो दबंग 3' में बल्ली का किरदार निभा रहे है।

दबंग 3 में सुदीप विलेन के रुप में नजर आ रहे है। इससे पहले दबंग में प्रकाश राज और दबंग 2 में सोनू निगम विलेन के रुप में नजर आ चुके हैं।

वहीं सुदीप ने सलमान खान के साथ तस्वीर शेयर करते हुए सलमान खान को शुक्रिया कहा।

आपको बता दें, सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा सोनाक्षी,  किचा सुदीप नजर आने वाले है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement