Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. निसर्ग: ट्विंकल खन्ना ने शेयर किया तूफान का नजारा, अन्य बॉलीवुड सेलेब्स ने लोगों को दी सतर्क रहने की सलाह

निसर्ग: ट्विंकल खन्ना ने शेयर किया तूफान का नजारा, अन्य बॉलीवुड सेलेब्स ने लोगों को दी सतर्क रहने की सलाह

चक्रवाती तूफान मुंबई और महाराष्ट्र, गुजरात व पड़ोसी राज्यों के अन्य तटीय जिलों को प्रभावित करेगा।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 03, 2020 16:58 IST
बॉलीवुड हस्तियों ने तूफान को लेकर जताई चिंता
Image Source : INSTAGRAM बॉलीवुड हस्तियों ने तूफान को लेकर जताई चिंता

पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान के बाद अब महाराष्ट्र में निसर्ग का खतरा मंडरा रहा है। यह तूफान महाराष्ट्र व गुजरात के समुद्री तटों की ओर आगे बढ़ रहा है। इससे निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमों को तैनात किया गया है। वहीं, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, विक्की कौशल, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित और रिचा चड्ढा सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने इस पर चिंता जताते हुए लोगों से सुरक्षित जगहों पर रहने की अपील की है। 

प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर तूफान को लेकर चिंता जाहिर की और लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की।

करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके लोगों से घर में रहने और गाइडलाइन्स फॉलो करने की अपील की है।

kareena kapoor instagram story

Image Source : INSTAGRAM
करीना कपूर इंस्टाग्राम स्टोरी

आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर स्टेटस शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि तूफान के दौरान क्या करें।

आलिया भट्ट ने शेयर किया पोस्ट

Image Source : आलिया भट्ट ने शेयर किया पोस्ट
आलिया भट्ट ने शेयर किया पोस्ट

विक्की कौशल ने लिखा, 'उम्मीद कर रहा हूं कि ये पहली बारिश सिर्फ सुकुन और आनंद लेकर आए, ड्रामा नहीं। सुरक्षित रहिए।'

माधुरी दीक्षित ने नेचर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'सुबह अजीब सी खामोशी है, शायद तूफान के पहले की शांति.. हम इसका भी मुकाबला कर लेंगे।'

ट्विंकल खन्ना ने लिखा, 'चाय का एक कप, कुछ बूदें और तूफान का इंतजार, जो आकर कुछ लहर दे। सुरक्षित रहिए।'

अनुपम खेर ने ट्वीट किया, 'निसर्ग तूफान से संबंधित वॉट्सअप मैसेज आने शुरू हो गए है। अपने दरवाज़े और खिड़कियाँ बंद कर दो! वैसे ही दिमाग़ का दही बन चुका है। ये साल 2020 चाहता क्या है? हमारे धैर्य की परीक्षा? तो सुनो दोस्त! वक़्त आने पे बता देंगे तुझे एै आसमॉ, हम अभी से क्या बताएँ क्या हमारे दिल में है? 

रिचा चड्ढा ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आया तूफान।'

1961 के बाद तीन जून को महाराष्ट्र से टकराने वाला निसर्ग पहला चक्रवात होगा। चक्रवाती तूफान मुंबई और महाराष्ट्र, गुजरात व पड़ोसी राज्यों के अन्य तटीय जिलों को प्रभावित करेगा। इसकी वजह से दो मीटर ऊपर तक लहरें उठ सकती हैं। इसके अलावा मुंबई, ठाणे और रायगढ़ जिलों के निचले इलाकों में भूस्खलन की आशंका बनी हुई है।

आशंका जताई जा रही है कि तूफान से कच्चे घरों, झोपड़ियों को नुकसान पहुंचने के साथ ही बिजली और संचार की लाइनों व तटीय इलाकों की फसलों को भी बड़ा नुकसान हो सकता है।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement