कोरोना वायरस से लड़ने में मदद के लिए कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज आगे आ रहे हैं।बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने इस बार महाराष्ट्र सरकार को 25,000 पीपीई किट दी हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या काफी ज्यादा है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शाहरुख खान को इस मदद के लिए शुक्रिया कहा है।
राजेश टोपे ने ट्वीट किया- शाहरुख खान 25,000 पीपीई किट का योगदान करने के लिए बहुत शुक्रिया। यह हमे कोरोना वायरस से लड़ने में मदद करेगी और मेडिकल केयर टीम क सुरक्षा भी करेगी।
मुंबई पुलिस ने शाहरुख खान से कहा- अब स्टंट करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि 'मास्क है ना'
शाहरुख खान ने भी स्वास्थ मंत्री के ट्वीट का जवाब दिया। उन्होंने लिखा-किट के स्रोत के लिए आपकी सभी मदद के लिए धन्यवाद सर। हम सभी इस प्रयास में हैं कि हम अपनी और मानवता की रक्षा कर सकें। आपकी टीम और परिवार सुरक्षित और स्वस्थ हो।
कोरोना वायरस से जंग के लिए शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा फंड इकट्ठा करने में डबल्यूएचओ की करेंगे मदद
शाहरुख खान ने पीएम केयर फंड और चीफमिनिस्टर केयर फंड में योगदान के साथ अपना चार मंजिला ऑफिस क्वारेंटाइन के लिए दिया है।