बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक कर रहे हैं। वह लोगों से घर में रहने की अपील भी कर रहे हैं। इसके साथ ही वह पीएम केयर फंड में डोनेट कर रहे हैं ताकि लोगों की मदद लो सके। प्रधानमंत्री मोदी ने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को फंड में समर्थन के लिए शुक्रिया कहा है।
पीएम मोदी ने ट्वीट किया- हर प्रयास मायने रखता है, हर योगदान मायने रखता है। मैं प्रमुख फिल्मी हस्तियों को धन्यवाद देता हूं माधुरी दीक्षित, भूमि पेडनेकर, आयुष्मान खुराना,आलिया भट्ट,करण जौहर को पीएम केयर का समर्थन करने के लिए। सक्रिय होकर और सही सावधानी बरतकर हम COVID -19 को दूर कर सकते हैं।
पीएम मोदी ने एक और ट्वीट किया। उन्होंने लिखा-भारत के सितारे राष्ट्र के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। वे जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ PM-CARES में योगदान देने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। अजय देवगन, कार्तिक आर्यन, शिल्पा शेट्टी और नाना पाटेकर शुक्रिया।
कोरोना वायरस महामारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। भारत में इसे कंट्रोल करने के लिए 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इस दौरान सभी से घर में रहने की अपील की जा रही है। भारत में अब तक 1397 केस सामने आए हैं और लगभग 40 लोगों की मौत हो चुकी है।