Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कोरोना वायरस: करीना कपूर और सैफ अली खान ने राहत कोष में दिया दान

कोरोना वायरस: करीना कपूर और सैफ अली खान ने राहत कोष में दिया दान

सैफ अली खान और करीना कपूर ने बिना दान की राशि बताए प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में पैसे डोनेट किए हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 02, 2020 13:55 IST
kareena kapoor and saif ali khan
Image Source : INSTAGRAM करीना कपूर और सैफ अली खान

कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज मदद कर रहे हैं। कई सेलिब्रिटीज प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में पैसे डोनेट कर रहे हैं। बॉलीवुड कपल करीना कपूर और सैफ अली खान भी मदद के लिए आगे आए हैं। करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके डोनेशन की जानकारी दी है।

करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया। जिसमें लिखा था- हम प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) को अपना समर्थन देते हैं। इस समय में मदद के लिए उठता हर हाथ और हर रुपया मायने रखता है। जब भी हो सके मदद करें।

हाल ही में सैफ और करीना ने कोरोना वायरस की जंग में यूनिसेफ को डोनेट किया था  करीना कपूर खान ने अपने पोस्ट में लिखा है- 'इस तरह के मुश्किल दौर में, हमें एक साथ आने की और एक दूसरे की मदद करने की जरूरत है।  हम दोनों (सैफ और करीना) ऐसा करने की दिशा में कदम उठा रहे हैं और हमने यूनिसेफ, गिव इंडिया और इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ ह्यूमन वैल्यूज (आईएएचवी) को सपोर्ट करने का संकल्प लिया है। हम उन लोगों से ऐसा करने की अपील कर रहे हैं जो सक्षम हैं। हम सब एक हैं। जयहिंद। करीना, सैफ और तैमूर।

आपको बता दें भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1834 हो गई है और 41 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस से बचाव के लिए पीएम मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन का फैसला लिया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement