कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया पर बरप रहा है। आम से लेकर खास तक, हर कोई परेशान है। ऐसे में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने जनता से इस घातक महामारी से लड़ने के लिए सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है। इनके अलावा अभिनेता अरशद वारसी, एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके सिंगर पति निक जोनस ने भी लोगों से अपना ख्याल रखने की बात कही है।
सलमान खान ने वीडियो में कहा, 'मैं उन सभी को धन्यवाद कहना चाहता हूं, जो अभी तक काम कर रहे हैं। फिर चाहे वो हेल्थ सेक्टर, पुलिस ऑफिसर हों या फिर वो लोग जो कोरोन वायरस से लड़ने के लिए अपना समय दे रहे हैं। अब अपील ये है कि सरकार हमारे लिए बोल रही है। उन्हें गंभीरता से सुनो। अफवाह मत फैलाओ। ये हमेशा से सबको लगता है कि ये हमारे साथ नहीं होगा, लेकिन ये किसी को भी हो सकता है। बस, ट्रेन, मार्केट.. हर जगह, तो बाहर जाकर पंगे मत लो। ये पब्लिक हॉलिडे नहीं है। खुद को प्रोटेक्ट करो.. हाथ साफ करो.. साफ-सुथरे रहो। लोगों से दूर रहो। ये सब करने में क्या दिक्कत है। अगर इससे सैकड़ों जान बच रही है और खुद की भी, तो प्लीज ये करो, मेरी सभी से यही विनती है।'
कनिका कपूर का परिवार नहीं है कोरोना वायरस पॉजिटिव, रिपोर्ट्स आई सामने
अरशद वारसी ने भी जनता से घर में रहने की अपील करते हुए कहा, 'मैं न्यूज देख रहा था और देखा कि रेलवे स्टेशन पर बहुत भीड़ लगी है, लोग वापस जाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने के बावजूद.. उद्धव ठाकरे की रिक्वेस्ट के बावजूद लोग समझ क्यों नहीं पा रहे हैं? पीएम मोदी ने सिर्फ हमसे 24 घंटे मांगे हैं। मैं कह रहा हूं कि आप 24 घंटे और लीजिए, अकेले में रहिए। बहुत जरूरी है। इस वायरस का इलाज सिर्फ समझदारी है। इतना तो हम कर सकते हैं।'
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने भी वीडियो शेयर कर कहा, 'हां, ये हमारे लिए संकट की घड़ी है, लेकिन आशा है कि सब ठीक हो जाएगा। सब अपना ख्याल रखिए।'
कटरीना कैफ, कपिल शर्मा सहित कई सेलिब्रिटीज ने फैन्स को सुरक्षित रहने की दी सलाह, शेयर किया वीडियो
अभिनेता गोविंदा ने लोगों से घर पर रहने और 'जनता कर्फ्यू' का समर्थन करने की अपील की है।
एक्टर कुणाल खेमू ने भी लोगों से अपील की है कि घर में ही रहें, क्योंकि ये वायरस धर्म या जाति नहीं देख रहा है, ये किसी को भी हो रहा है।
जूही चावला ने अपने ट्विटर पर अपील की है कि 9 बजे के बाद घर से बाहर न निकलें बल्कि नाइट पैजामा पहनकर सोने की तैयारी करें।
एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी ट्वीट करके लोगों को अवेयर रहने को कहा है-
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए एक बार फिर जनता से अहम अपील की है। उन्होंने लोगों से यात्रा करने से बचने की सलाह देते हुए कहा है कि वे जिस भी शहर में हैं, कुछ समय वहीं गुजारें तो अच्छा रहेगा।