Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कोरोना के खौफ में बॉलीवुड, बिपाशा बसु ने कैंसिल किया इवेंट, कपिल शर्मा ने लगाया मास्क

कोरोना के खौफ में बॉलीवुड, बिपाशा बसु ने कैंसिल किया इवेंट, कपिल शर्मा ने लगाया मास्क

जहां देश भर में इसके कई केस सामने आ चुके हैं, वहीं बॉलीवुड में भी इसका खौफ सिर चढ़कर बोल रहा है। बिपाशा बसु और सोनाली बेंद्रे ने कोरोना वायरस के चलते यूएस में होने वाले अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं वहीं कई स्टार मास्क लगाकर दूसरों को मास्क लगाने और सुरक्षित रहने के संदेश दे रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 12, 2020 18:31 IST
Kapil Sharma and Himansh Kohli
कपिल शर्मा और हिमांश कोहली

विश्व में महामारी घोषित हो चुका कोरोना वायरस अपने खौफ की जद में बॉलीवुड को भी लपेट चुका है। जहां देश भर में इसके कई केस सामने आ चुके हैं, वहीं बॉलीवुड में भी इसका खौफ सिर चढ़कर बोल रहा है। बिपाशा बसु और सोनाली बेंद्रे ने कोरोना वायरस के चलते यूएस में होने वाले अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं वहीं कई स्टार मास्क लगाकर दूसरों को मास्क लगाने और सुरक्षित रहने के संदेश दे रहे हैं। 

आपको  बता दें कि कई राज्यों में कोरोना के चलते सिनेमाहॉल बंद करवा दिए गए हैं और इस शुक्रवार रिलीज होने वाली फिल्मों पर संकट के बादल छा गए हैं। कई बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट कोरोना वायरस के चलते टलने की आशंका बन गई है।

कोरोना वायरस के डर से बदली जाएगी रणवीर सिंह की '83' और अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' की रिलीज़ डेट?

हाउसफुल फेम अभिनेत्री कृति खरबंदा ने इंस्टाग्राम पर मास्क लगाए फोटो शेयर  करके अपने फैंस और बाकी सभी लोगों से कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने की अपील की है।

 

वहीं फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा भी कोरोना से बचने के लिए मास्क पहने हुए नजर आए। वे फ्लाइट में थे और उन्होंने कोरोना के खौफ से मुंह पर मास्क लगा रखा था। 

 

कोरोना वायरस के चलते दिल्ली में 31 मार्च तक बंद रहेंगे सिनेमाहॉल, पड़ेगा फिल्मों की कमाई पर असर

एक्टर हिमांश कोहली ने भी मास्क लगाए फोटो शेयर करके अपने फैंस को कोरोना से सुरक्षित करने के उपाय बताए थे। हिमांश ने कैप्शन में लिखा - 'डरिए मत। इस बीमारी से बचने के लिए महज दो चीजों का ध्यान रखिए।पहला साफ-सफाई का ध्यान रखिए और दूसरा पब्लिक प्लेस पर मास्क पहन कर जाइए'। 

परिणिती चोपड़ा ने भी अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे मास्क लगाए दिख रही है साथ ही अपने चाहने वालों से ये अपील कर रही है कि वे भी मास्क पहनें और कोरोना से सुरक्षित रहें।

बाहुबली फेम प्रभास भी कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहने दिखाई दिए। प्रभास ने  कैप्शन में लिखा कि ' हैदराबाद के एयरपोर्ट पर मास्क पहने हुए यूरोप की यात्रा पर'।

सोहा अली खान भी  एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस के डर से डार्क ब्लू कलर का मास्क पहने नजर आईं। 

सनी लियोनी  ने भी अपने इंस्टा अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे मास्क पहने नजर आ रही हैं।उन्होंने कैप्शन दिया कि 'मुझे लगता है कि प्लेन में मास्क पहनना सबसे अच्छा है जब आप बहुत ही ज्यादा बीमार हो। शुक्र है कि मैं वापस मुंम्बई आ गईं हूं। अब मैं डॉक्टर अग्रवाल का जादू देख सकती हूं। गॉड ब्लैस यू'।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement