कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में फैल चुका है। देश में भी इस महामारी से पीड़ित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में बॉलीवुड हस्तियों ने जनता से कहा है कि कुछ नियमों का पालन करके इस वायरस को फैलने से रोका जा सकता है। इन हस्तियों में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, वरुण धवन और अजय देवगन जैसे सेलेब्स शामिल हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ये वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है।
सीएम उद्धव ठाकरे ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'आइये साथ मिलते हैं और #WarAgainstVirus को जीतते हैं।'
कोरोना वायरस के चलते विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने खुद को घर में किया बंद, शेयर किया वीडियो
इस वीडियो में अमिताभ बच्चन शुरुआत में कह रहे हैं, 'देश में फैले कोरोना वायरस से अब तक कई लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनका इलाज चल रहा है, लेकिन कुछ नियमों का पालन करने से हम इससे बच सकते हैं और इसे फैलने से भी रोक सकते हैं।'
इसके बाद अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रणवीर सिंह, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, आयुष्मान खुराना, आलिया भट्ट और अजय देवगन एक-एक कर नियमों के बारे में बताते हैं। वीडियो के आखिर में फिर अक्षय कुमार कहते हैं, 'अगर हर एक नागरिक इन नियमों का पालन करे तो हम साथ मिलकर यकीनन इस वायरस को खत्म कर सकते हैं।'
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 200 तक पहुंच गई है, जिनमें 4 लोगों की मौत हो चुकी है।