Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'अबे खामोश' से लेकर 'छेनू आया था' तक, शत्रुघ्न सिन्हा के 10 धांसू डायलॉग्स, जो बना देंगे आपका दिन

'अबे खामोश' से लेकर 'छेनू आया था' तक, शत्रुघ्न सिन्हा के 10 धांसू डायलॉग्स, जो बना देंगे आपका दिन

हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार और बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा आज इंडिया टीवी का लोकप्रिय प्रोग्राम 'आप की अदालत' में नजर आने वाले है। जानें उनके 10 बेहतरीन डायलॉग्स के बारें में।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: April 25, 2019 15:08 IST
 Congress leader Shatrughan Sinha - India TV Hindi
Congress leader Shatrughan Sinha

नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा आज इंडिया टीवी का लोकप्रिय प्रोग्राम 'आप की अदालत' में नजर आने वाले है। शत्रुघ्न सिंन्हा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ दमदार डायलॉग के कारण जाने जाते है। आप भी उनके फैंस के मुंह से बेहतरीन डायलॉग आपको आसानी से सुनने को मिल जाएगे। अगर आप भी शत्रुष्न के कुछ डायलॉग को याद करना चाहते है तो फिर जान लें उनके डायलॉग्स के बारें में।

मेरे अपनी फिल्म का डायलॉग शाम आये तो कह देना छेनू आया था, अगर मेरे लोंडो को हाथ लगाया तोह मोहल्ले का मोहल्ला उदा दूंगा। जिसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा का नाम छेनू पड़ गया था।

फिल्म- असली- नकली (1986)

  • शत्रुष्न सिन्हा की इस फिल्म का डायलॉग आज कल जो जितना ज्यादा नमक खाता है, उतनी ही ज्यादा नमक हरामी करता है। काफी फेमस हुआ था।
  • इस फिल्म का एक डायलॉग और था- पहली गलती माफ कर देता हूं... दूसरी बर्दाश्त नहीं करता

ये भी पढ़ें- सलमान खान के पिता सलीम, हेलन और मधुर भंडारकर को RSS प्रमुख मोहन भागवत ने दिया ये बड़ा सम्मान

  • इसी फिल्म का डायलॉग अबे खामोश काफी फेमस हुआ।  इस डायलॉग को वह कई फिल्मों में बोलते रहे हैं। यह डायलॉग कई सिनेप्रियों की जुबान पर आज भी छाया हुआ है।
  • फिल्म हमसे न टकराना साल 1990 में आईं थी। जिसका डायलॉग- अमीरों से गरीबों की हड्डियां तो चबाई जा सकती हैं, उनके घर की रोटियां नहीं।
  • फिल्म क्रांति का डायलॉग- अपनी लाशों से हम तारीखें आबाद रखें, वो लड़ाई हो अंग्रेज जिससे याद रखे
  • नसीब फिल्म का डायलॉग- जिसके सर पर तुझ जैसे दोस्त की दोस्ती का साया हो, उसके लिए बनकर आई मौत, उसके दुश्मन की मौत बन जाती है

ये भी पढ़ें- Latest Bollywood News April 25: सिंगर अरिजीत के बर्थडे से लेकर ममता की बायोपिक का ट्रेलर बैन तक की सारी खबरें

  • फिल्म विश्वनाथ का डायलॉग- जली को आग कहते हैं, बुझी को राख कहते हैं, जिस राख से बारूद बने, उसे विश्वनाथ करते हैं
  • आज के जमाने में बेइमानी ही एक ऐसा धंधा रह गया है जो पूरी इमानदारी से के साथ किया जाता है।
  • मैं तेरी इतनी बोटियां करूंगा कि आज कोई गांव का कुत्ता भूखा नहीं सोएगा।
  • फिल्म कालीचरण का डायलॉग- आज के जमाने में तो बेईमानी ही एक ऐसा धंधा रह गया है, जो पूरी ईमानदारी के साथ किया जाता है।

ये भी पढ़ें-  अनुष्का शर्मा के सामने विराट कोहली ने की मरने की जबरदस्त एक्टिंग, Video हुआ वायरल

आज आ रहा है ‘आप की अदालत’ का स्पेशल एपिसोड, कटघरे में होंगे BJP छोड़ कांग्रेस में जाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement