Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया- अंगद बेदी के घर आई नन्ही परी

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया- अंगद बेदी के घर आई नन्ही परी

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और अंगद बेदी को जिस पल का इंतजार था वह पल आखिर आ ही गया। नेहा धूपिया ने आज सुबह बेटी को जन्म दिया है। आपको बता दें कि अपने शादी के कुछ महीने बाद ही नेहा और अंगद ने प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 18, 2018 12:48 IST
नेहा धूपिया एंड अंगद...
नेहा धूपिया एंड अंगद बेदी

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और अंगद बेदी को जिस पल का इंतजार था वह पल आखिर आ ही गया। नेहा धूपिया ने आज सुबह बेटी को जन्म दिया है। आपको बता दें कि अपने शादी के कुछ महीने बाद ही नेहा और अंगद ने प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था। एनडीटीवी के मुताबिक आज सुबह नेहा ने बच्चे को जन्म दिया है और फिलहाल नेहा और अंगद के तरफ से ऑफिसियली कोई घोषणा नहीं कि गई है। आपको बता दें कि नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने अचानक से शादी करके भी लोगों को हैरान कर दिया था।

नेहा धूपिया की शादी की खबर तब सबको पता चली जब सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। अचानक शादी के इस फैसले के बाद से ही मीडिया में ये कयास लगाए जाने लगे कि नेहा धूपिया प्रेग्नेंट हैं इस वजह से उन्होंने तुरंत शादी का फैसला किया।

पब्लिक इवेंट में नेहा से जब भी ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने हमेशा इनकार किया कि वो प्रेग्नेंट हैं। इसके बाद नेहा और अंगद ने फैंस के लिए 24 अगस्त को इंस्टाग्राम पर बताया कि जल्द ही उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है। अब नेहा धूपिया के पति ने एक टॉक शो में इस बात को खुलेआम कबूल भी किया है।

दरअसल, नेहा धूपिया अपने टॉक शो नो फिल्टर नेहा में पति अंगद बेदी को इनवाइट किया। अपने इंस्टाग्राम पर नेहा ने इस शो का प्रोमो शेयर किया है। जिसमें अंगद बेदी कहते हैं कि 'मेरा ज्यादा लड़कियों से नाता नहीं रहा है, बस 75 लड़कियां ही मेरी लाइफ में आई हैं। जिसमें नेहा भी शामिल हैं।'

अंगद ने बताया कि 'जब मैंने नेहा के माता-पिता को यह बताया कि वो प्रेग्नेंट हैं तो एक पल को माहौल बिल्कुल शांत हो गया और फिर उन्हें बहुत गुस्सा आया। इसके लिए मुझे बहुत डांटा भी। मुझे नहीं लगता था कि वह इस चीज के लिए तैयार थे क्योंकि ये सुनने के बाद नेहा की मां बहुत बौखला गई थीं।'

नेहा और अंगद ने गुपचुप तरीके से दिल्ली के गुरुद्वारे में 10 मई को शादी रचाई थी। प्रेग्नेंट होने के करीब 6 महीने बाद अंगद और नेहा ने प्रेग्नेंसी की खबर को शेयर किया। मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में नेहा ने अपनी प्रेग्नेंसी को छुपाने की वजह बताई है। नेहा ने कहा, 'मुझे डर था कि अगर मैं अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पहले बता दूंगी तो मुझे काम मिलना बंद हो जाएगा । अच्छा हुआ कि 6 महीने तक मेरा बेबी बंप नहीं दिखा।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement