मुंबई: मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल आजकल चर्चा में है। वजह उनकी आने वाली मेगा बजट फिलम ‘रंदमूझ़म’ है। 600 करोड़ की बड़ी लागत से बनने वाली फिल्म के बारे में खबर थी कि इसमें ऐश्वर्या राय बच्चन द्रौपदी और अभिनेता अमिताभ बच्चन भीष्म के किरदार में दिखने वाले हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि ऐश्वर्या राय इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी। लेकिन अमिताभ बच्चन भीष्म का किरदार निभाते दिखेंगे।
फिल्म के निर्देशक श्रीकुमार ने एक बयान में कहा है कि “फिल्म रंदमूझ़म में अमिताभ बच्चन भीष्म का किरदार निभाते दिखेंगे। इस किरदार को गढ़ने के लिए हमने कोई के बदलाव नहीं किए हैं, जैसा किरदार किताब में लिखा गया है वैसा ही यह स्क्रीन पर दिखेगा।” बयान में श्री कुमार ने यह भी साफ कर दिया है कि ऐश फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी।
अगर यह खबर सही है तो अमिताभ बच्चन और मोहनलाल की साथ में यह तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले दोनों साल 2010 में कांधार में दिखे थे। जो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसके बाद दोनों निर्देशक राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘आग’ में दिखें थे, लेकिन ‘आग’ भी फ्लॉप साबित हुई थी।
फिल्म ‘रंदमूझ़म’ की कहानी मशहूर लेखक एम.टी. वसुदेवन नायर की प्रसिद्ध किताब ‘रंदमूझ़म’ पर आधारित है। यह फिल्म भी बाहुबली की तरह दो भागों में बनेगी। आपको बता दें दोनों फिल्मों को मिलाकर कुल 600 करोड़ खर्च किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें:
- 'बाहुबली 2' और '2.0' को टक्कर देने आ गया है यह सुपरस्टार
- कपिल शर्मा से झगड़े के बाद सुनील ग्रोवर ने लिखा भावुक पत्र, बेटे के साथ तस्वीर भी पोस्ट की
- CONFIRM: हिंदी सिनेमा के इतिहास की बड़ी जंग, बड़े परदे पर होगी अक्षय-शाहरुख टक्कर