Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Confirm: सलमान खान के साथ 'रेस 3' में नजर आएगा ये अभिनेता !

Confirm: सलमान खान के साथ 'रेस 3' में नजर आएगा ये अभिनेता !

'रेस 3' की शूटिंग आबू धाबी और दुबई में होगी।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : October 11, 2017 12:57 IST
salman khan bobby deol race 3
salman khan bobby deol race 3

नई दिल्ली: कई दिनों से इस बारे में चर्चा हो रही है कि सलमान खान के साथ फिल्म ‘रेस 3’ में और कौन से अभिनेता नजर आएंगे। सिद्धार्थ मल्होत्रा और सैफ अली खान का नाम सामने आया था मगर सैफ ने इस खबर को अफवाह बताया तो सिद्धार्थ ने यह कहकर फिल्म साइन करने से मना कर दिया था कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छी नहीं है। इसके बाद खबर आई कि इस रेस 3 में सलमान के साथ अभिनेता इमरान हाशमी दिख सकते हैं, लेकिन अब ये कन्फर्म हो गया है कि इस फिल्म में वाकई कौन सा अभिनेता नजर आने वाले हा।  जी हां, रेस 3 में सलमान और जैकलीन के साथ अभिनेता बॉबी देओल का नाम तय हुआ है। रेमो डिसूजा इस फिल्म का निर्देशन करेंगे।

रमेश तुरानी की फिल्म रेस 3 में काम करने के लिए बॉबी ने हामी भर दी है। तुरानी के साथ बॉबी ‘सोल्जर’ और ‘नकाब’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। तुरानी ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा है- ‘’मैंने बॉबी के साथ पहली ही दो फिल्में की हैं, उनके साथ काम करना काफी अच्छा था। उनके साथ काम करने में मुझे खुशी होती है। वो बहुत ही प्रोफेशनल हैं, और उनका जो रूप आपको रेस 3 में दिखेगा वो बिल्कुल अलग है। रेस 3 में सभी कैरेक्टर्स का ग्रे किरदार में होंगे। यह जानने के लिए कि किसका किरदार कैसा है, आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।‘’

रेस 3 की शूटिंग आबू धाबी और दुबई में होगी। सलमान और बॉबी साल 2008 में आई फिल्म हीरोज में साथ काम कर चुके हैं।

तुराने ने यह भी कहा कि- रेस 3 के लिए कई एक्टर्स के नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन अभी तक सिर्फ 3 ही नाम कन्फर्म हो पाए हैं। सलमान, जैकलीन और बॉबी। बाकी एक्टर्स के नाम भी कन्फर्म होते ही अनाउंस कर दिए जाएंगे।‘’

रेस का पहला भाग साल 2008 में रिलीज हुआ था। इस फिल्म में सैफ अली खान, बिपाशा बसु, अक्षय खन्ना, कटरीना कैफ, अनिल कपूर और समीरा रेड्डी लीड रोल में थे। इस फिल्म का सीक्वल 5 साल बाद आया जिसमें अनिल और सैफ के साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, जैकलीन फर्नांडिस और अमीषा पटेल लीड रोल में थे। दोनों ही फिल्में अब्बास मस्तान ने डायरेक्ट की थीं।

​इसे भी पढ़ें-

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement