Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. WWE रेसलर द ग्रेट खली से मिले गायक अदनान सामी, शेयर की यह प्यारी फोटो

WWE रेसलर द ग्रेट खली से मिले गायक अदनान सामी, शेयर की यह प्यारी फोटो

बॉलीवुड के संगीतकार-गायक अदनान सामी रविवार को यहां वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यू डब्ल्यू ई) सुपरस्टार द ग्रेट खली से मुलाकात की

Edited by: IANS
Updated : November 12, 2017 18:27 IST
The great khali
The great khali

अमृतसर: बॉलीवुड के संगीतकार-गायक अदनान सामी रविवार को यहां वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यू डब्ल्यू ई) सुपरस्टार द ग्रेट खली से मुलाकात की। सामी यहां खली से हवाईअड्डे पर मिले और फिर दोनों ने साथ में फोटो भी खिंचवाई। समी ने खली के साथ अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, तस्वीर में दोनो स्टार को देखकर आपको काफी हंसी आने वाली है क्योंकि अदनान सामी खली के साथ खड़े नजर आ रहे हैं और साथ ही सेल्फी में खली के साथ खुद को फिट करने की कोशिश कर रहे हैं।

सामी ने फोटो के कैप्शन में लिखा, "अंदाजा लगाइए अमृतसर हवाईअड्डे पर मैं किससे मिला..जब द ग्रेट खाली सेल्फी लेते हैं तो कुछ ऐसा होता है..प्यारे शख्स।" सामी ने ट्वीट में खली की तारीफ करते हुए कहा कि खली बहुत ही अच्छे आदमी है उन्होंने खली के लिए लवली शब्द का इस्तेमाल किया. सामी ने खली के साथ फोटो क्लिक करवाए और इस फोटो को देखकर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि सामी खली से मिलकर कितने ज्यादा खुश हैं।

यहां भी पढ़ें:

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement