Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ...और ‘आग से खेल गईं’ माचिस जलाने से भी डरने वाली अदा शर्मा

...और ‘आग से खेल गईं’ माचिस जलाने से भी डरने वाली अदा शर्मा

अदा शर्मा को विद्युत जामवल के साथ 'कमांडो 2' में भी देखा जा चुका है। वह 'हंसी तो फंसी' और '1920' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 28, 2017 19:38 IST
Adah Sharma | Facebook Photo
Adah Sharma | Facebook Photo

मुंबई: प्रोफेशनल लेवल पर मिलने वाली चुनौतियों से पार पाने के लिए कभी-कभी हमें व्यक्तिगत डर को किनारे करना पड़ता है। इसी की एक बानगी 'कमांडो 3' में नजर आने को तैयार अभिनेत्री अदा शर्मा ने दी। अदा ने आग के घेरे के साथ ‘हूला हूप’ की प्रैक्टिस की। आपको बता दें कि हूला हूप एक बड़ा-सा होता है जिसे कमर में लपेट कर नृत्य किया जाता है।

अदा ने कहा, ‘मुझे आग से डर लगता है, इतना कि मैं माचिस तक नहीं जला सकती। मैंने हूला हूप किया और एक दोस्त ने बताया कि इसे आग के साथ करना है। वह 2 महीने साथ थी और मुझे प्रशिक्षण दिया। अगर कोई भी इसका अभ्यास करता है तो किसी प्रशिक्षक की निगरानी में करे।’

Hula Hoop | Pixabay

Hula Hoop | Pixabay

हूला हूप। (Photo: Pixabay)

अदा शर्मा रियलिटी टीवी डांस शो 'नच बलिए' के दक्षिण संस्करण की निर्णायक मंडल की सदस्य भी हैं। अदा शर्मा को विद्युत जामवल के साथ 'कमांडो 2' में भी देखा जा चुका है। वह 'हंसी तो फंसी' और '1920' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। आपको बता दें कि अदा को ऐक्शन सींस करने में काफी मजा आता है।

(IANS से इनपुट्स के साथ)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement