Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. महमूद पुण्यतिथि: एक समय डायरेक्टर के ड्राइवर थे महमूद अली, इस तरह बने बॉलीवुड के 'कॉमेडी किंग'

महमूद पुण्यतिथि: एक समय डायरेक्टर के ड्राइवर थे महमूद अली, इस तरह बने बॉलीवुड के 'कॉमेडी किंग'

कॉमेडी किंग महमूद अली की आज पुण्यतिथि है। आज ही के दिन साल 2004 में महमूद का निधन हो गया था उस वक्त वह 71 साल के थे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 23, 2019 11:36 IST
महमूद अली
महमूद अली

कॉमेडी किंग महमूद अली की आज पुण्यतिथि है। आज ही के दिन साल 2004 में महमूद का निधन हो गया था उस वक्त वह 71 साल के थे। महमूद एक एक्टर होने के साथ-साथ सिंगर, डॉयरेक्टर, प्रोड्यूशर और जबरदस्त कॉमेडियन थे। महमूद बॉलीवुड के पहले ऐसे कॉमेडियन थे जिनकी फीस हीरो से ज्यादा थी। महमूद फिल्मफेयर अवार्ड में 25 बार नॉमिनेट हो चुके हैं और 19 अवार्ड उन्हें बेस्ट कॉमिक रोल के लिए मिल चुके हैं। अवार्ड देने की शुरुआत 1954 से हुई और 1967 में बेस्ट कॉमेडियन अवार्ड की कैटेगरी की शुरुआत की गई। महमूद को 6 बार बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिल चुका है।

अभिनेता महमूद अली (Mehmood Ali) का नाम अपने समय में इस कदर कायम था कि उनके बिना फिल्में अधूरी मानी जाती थी। महमूद जिनते बेहतरीन अभिनेता थे उतने ही दरियादिल भी थे। अपनी गजब की कॉमेडी टाइमिंग से उन्होंने दर्शकों को खूब हंसाया। 

इंडियन सिनेमा के इस लेजेंड ने अपने करियर में लगभग 300 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया, यही नहीं उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में 'किंग ऑफ कॉमेडी' का दर्जा भी मिला। फिल्म किसमत में महमूद ने बाल कलाकर के तौर पर काम किया था। महमूद के पिता मुमताज अली बॉम्बे टॉकीज स्टूडियो में काम किया करते थे। घर की आर्थिक जरूरत को पूरा करने के लिए महमूद मलाड और विरार के बीच चलने वाली लोकल ट्रेनो में टॉफियां बेचा करते थे।

50 रुपये लेकर आए मुंबई

महमूद सपनों को साकार करने के लिए मुंबई पहुंचे थे तो महमूद के पास मात्र 50 रुपये थे जोकि उन्होंने पिता से मिली घड़ी बेचकर मिले थे। घड़ी बेचकर उन्होंने फ्रंटियर मेल का टिकट खरीदा। फिर कुछ दिन बाद निर्देशक एचएस रवैल के सहायक निर्देशक के तौर पर उन्हें काम करने का अवसर मिला। 

फिल्मी स्टोरी से कम नहीं थी उनकी जिंदगी
महमूद अली ने कम उम्र में ही पैसे कमाना शुरू कर दिया था। उन्होंने अंडे बेचना शुरू कर दिए था। उनकी मां ने उनसे एक बात कही कि पता है, तुम्हारे शरीर पर जो कपड़े हैं, वो भी तुम्हारे अपने नहीं, बाप के दिए हुए हैं। इस बात पर महमूद अपने सारे कपड़े उतारने लगे।

नादान' से बदली किस्मत
फिल्म 'नादान' से महमूद की किस्मत बदली। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री मधुबाला के सामने एक जूनियर कलाकार लगातार दस रीटेक के बाद भी अपना डॉयलोग नहीं बोल पाया। फिल्म के निर्देशक हीरा सिंह ने यही डॉयलोग महमूद को बोलने के लिए दिया जिसे उन्होंने बिना रिटेक एक बार में ही बोल दिया। इस फिल्म में महमूद को बतौर 300 रुपये प्राप्त हुये जबकि बतौर ड्राइवर महमूद को महीने मे मात्र 75 रुपये ही मिला करते थे।

खास बात ये रही की इसके बाद महमूद ने ड्राइवरी करने का काम छोड़ दिया और अपना नाम जूनियर आर्टिस्ट एसोसिएशन में दर्ज करा दिया। उस वक्त महमूद को हीरो से ज्यादा पैसे मिला करते थे क्योंकि लोग उन्हें देखने ही फिल्म देखने जाया करते थे। गौरतलब है कि वे निर्माता ज्ञान मुखर्जी के यहां ड्राइवर का काम करते थे।  

मैन ऑफ मूड्स

महमूद को मैन ऑफ मूड्स कहा जाता था। वह इंडस्ट्री में अपने अफेयर्स के लिए भी खूब चर्चा में रहे हैं। कहा जाता है कि उनकी कॉमेडी सिर्फ स्क्रीन पर ही नहीं आम जिंदगी में भी देखने को मिलती थी।

महमूद: आ मैन ऑफ मेनी मूड्स किताब में इस बात का जिक्र भी है कि महमूद घर पर नौकरानियों के साथ भी फ्लर्ट करने का मौका नहीं गंवाते थे। 

ये भी पढ़ें:

आलिया भट्ट- रणबीर कपूर 2020 में करेंगे शादी, सब्यसाची डिजाइन करेंगे शादी का लहंगा!

डेविड धवन ने फिल्मों से जुड़ी पुरानी यादों को किया ताजा, वरुण ने शेयर किया पापा का दिलचस्प वीडियो

Birthday Special: इस फेमस टीवी एक्ट्रेस के प्यार में पड़ कर हिमेश रेशमिया ने तोड़ी थी अपनी 22 साल पुरानी शादी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement