Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी का जश्न अभी नहीं हुआ खत्म, कॉमेडियन के घर इन सिंगर्स ने बिखेरा अपनी आवाज का जादू

कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी का जश्न अभी नहीं हुआ खत्म, कॉमेडियन के घर इन सिंगर्स ने बिखेरा अपनी आवाज का जादू

कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने हाल ही में अपने घर पर एक म्यूज़िकल नाइट रखी। इसमें गायक शान से लेकर मीका सिंह, सुखविंदर सिंह, हर्षदीप कौर, सुनिधि चौहान, राघव सच्चर तक डायरेक्टर विशाल डडलानी, शेखर रवजियानी जैसी कई जानी मानी हस्तियां शामिल हुई।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 22, 2019 18:20 IST
कपिल शर्मा म्यूज़िकल पार्टी
Image Source : INSTAGRAM कपिल शर्मा म्यूज़िकल पार्टी

कॉमेडियन कपिल शर्मा का ‘द कपिल शर्मा शो’ इन दिनों टॉप पर है। यह शो पहले हफ्ते में ही टी आर पी की रेस में सबसे आगे रहा। इस शो ने नागिन 3, कुंडली भाग्य जैसे कई सीरियल को पीछे छोड़ दिया है। वहीं कपिल शर्मा ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी से शादी भी कर ली है। जिसके बाद दोनों न्यूली मैरिड कपल आजकल सुर्खियों में छाए हुए हैं। इसी बीच कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने हाल ही में अपने घर पर एक म्यूज़िकल नाइट रखी। इसमें गायक शान से लेकर मीका सिंह, सुखविंदर सिंह, हर्षदीप कौर, सुनिधि चौहान, राघव सच्चर तक डायरेक्टर विशाल डडलानी, शेखर रवजियानी जैसी कई जानी मानी हस्तियां शामिल हुई।

इस खास मौके पर सभी सिंगर और म्यूज़िक कंपोज़र ने अपनी परफॉर्मेंस देकर सभी का दिल जीत लिया। वहीं पार्टी में मौजूद सभी स्टार्स ने इस खास शाम की कई फोटोस सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इसके अलावा उन्होंने कपिल शर्मा का इस शानदार म्यूज़िक नाइट रखने के लिए शुक्रिया अदा किया।

मशहूर सिंगर मीका सिंह भी इस पार्टी में शामिल हुए और उन्होंने सोशल माडिया पर कई तस्वीरें शेयर कीं  और लिखा ‘’प्यारे दोस्त कपिल के घर में म्यूज़िकल ईवनिंग को हमने बहुत इन्जॉय किया। यह पहली बार था जब मैंने सभी के साथ एक छत के नीचे इस तरह की पार्टी में हिस्सा लिया।इसके साथ ही उन्होंने कपिल का शुक्रिया भी अदा किया।‘’

वहीं ज़्यादा देर न लगाते हुए कपिल ने मिका की फोटो पर कमेंट कर अपनी मौजूदगी को ज़ाहिर किया। कपिल ने लिखा ‘’यह वाकई में एक यादगार रात रहेगी। पार्टी में आने के लिए आपका धन्यवाद...लव यू।‘’ इसके अलावा गायिका हर्षदीप कौर ने भी इस खास शाम की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। जिसके साथ उन्होंने लिखा-‘’कपिल पाजी के घर में बिताई म्यूज़िकल शाम बेहद अनोखी थी। हंसी और गानों के साथ ज़िंदगी बेहद अच्छी लगती है। ‘’

इस पार्टी में मौजूद सभी हस्तियों ने होस्ट गिन्नी चतरथ की जमकर तारीफ की। गिन्नी ने भी पार्टी में आए सभी मेहमानों का अच्छे से ध्यान रखा।

बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें-

लगातार 14 घंटे कुर्सी पर बैठकर आर माधवन का मिलता है ये लुक, इस फिल्म में निभा रहे हैं टाइटल रोल

परिणीति चोपड़ा ने शेयर की प्रियंका-निक की हल्दी सेरेमनी की तस्वीर

जानिए क्या हुआ जब जाह्नवी कपूर को फोटोग्राफर ने सारा जी कहकर बुलाया, देखिए वीडियो

 

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail