Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. VIDEO: कॉमेडियन सिद्धार्थ ने मां पर लगाएं गंभीर आरोप, कहा- मुझे देती थीं ड्रग्स फिर भेज दिया पागलखाने

VIDEO: कॉमेडियन सिद्धार्थ ने मां पर लगाएं गंभीर आरोप, कहा- मुझे देती थीं ड्रग्स फिर भेज दिया पागलखाने

सिद्धार्थ सागर टेलीविजन की सेल्फी मौसी के रूप में दर्शकों के बीच एक खास जगह बना चुके हैं। लेकिन उनसे जुड़ी अब एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे जानने के बाद आप दंग रह जाएंगे। दरअसल दावा किया जा रहा है कि पिछले 4 महीने से लापता सेल्फी मौसी को उनकी...

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Apr 03, 2018 05:22 pm IST, Updated : Apr 03, 2018 05:22 pm IST
Siddhath Sagar- India TV Hindi
Siddhath Sagar

नई दिल्ली: इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता और  कमेडियन सिद्धार्थ सागर टेलीविजन की सेल्फी मौसी के रूप में दर्शकों के बीच एक खास जगह बना चुके हैं। लेकिन उनसे जुड़ी अब एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे जानने के बाद आप दंग रह जाएंगे। दरअसल दावा किया जा रहा है कि पिछले 4 महीने से लापता सेल्फी मौसी को उनकी मां ने ही पागलखाने भिजवा दिया। मतलब ये कि उनके घरवालों ने ही उन्हें किडनैप कर रखा है। हाल ही में सिद्धार्थ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस बुलाई जिस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कि उन्हें न सिर्फ पागलखाने भेजा गया बल्कि रिहेबिलिटेशन सेंटर में उसके साथ काफी मारपीट हुई है। वहां सिद्धार्थ सागर को शारिरिक और मानसिक रुप से प्रताड़ित किया गया। उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि उन्हें नशे की गोली की इतनी डोज दी कि वो अपना सुधबुध खो बैठा। उसकी जुबान लड़खड़ाने लगी। सिद्धार्थ अपने परिवार को लेकर इनता डिप्रेस रहने लगे कि उन्होंने ड्रग्स लेना शुरु कर दिया था। लेकिन उससे भी हैरान करने वाली बात ये है कि सिद्धार्थ सागर ने अपनी मां पर एक्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के आरोप लगाए

और ये भी कहा कि उनकी मां ने करीब 5 करोड़ की संपत्ति को उन्हें बिना बताए बेच चुकी हैं। सिद्धार्थ नें बताया कि पैसों के लिए उनका मेंटल टार्चर किया गया पैसे की खातिर बेटे को सड़क पर खड़ा कर दिया। सिद्धार्थ ने ये भी बताया कि उनके दिल्ली और मुंबई के फ्लैट और जमीन को बेच दिया। गाडियां भी बेचकर पैसे अपने पास रख ली। लेकिन इससे भी हैरान करने वाला यह है कि सिद्धार्थ की मां ये सब एक बाहरी आदमी के इशारे पर कर रहे हैं। जिसके साथ उसके नायजाज संबंध हैं और ये दोनों उसके सारे जायदाद को हड़पना चाहते हैं। सिद्धार्थ के पेरेंट्स काफी पहले से अलग रहते हैं। मां सिद्धार्थ के साथ मुंबई में रहती है और उनके पिता दिल्ली में रहते हैं। मुंबई में उनकी मां के एक शख्स के साथ संबंध हैं और सिद्धार्थ को इस बारे में न सिर्फ जानकारी थी बल्कि उसकी सहमति भी थी। यही मां बेटे के बीच कलह की बड़ी वजह है।

इससे पहले की कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर के लापता होने की गुत्थी उलझती वो सामने आ गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि वो बिल्कुल ठीक हैं। अपने लापता होने का जिम्मेदार उन्होंने पैरेंट्स को बताया। सिद्धार्थ सागर ने प्रेस कांफ्रेस के दौरान माना कि वो अपनी मां की वजह से ड्रिपेंशन के शिकार हो गए हैं। अब जानकारी के मुताबिक कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ के पास अब कोई घर नहीं है, वो एक एनजीओ के रिहैबिलिटेशन सेंटर में रह रहे हैं। लेकिन वो जब मीडिया के सामने आए और जो खुलासा किया उससे सब दंग रह गए। उन्होंने कहा कि वो लापता इसलिए हुए क्योंकि उन्हें उनकी मां ने पागलखाने में भर्ती करा दिया था। अब मुंबई में सिद्धार्थ का घर नहीं है, इसलिए वो ज्यादातर समय होटल में रहने लगे थे। घर और मां से दूर जाना चाहते थे। उनके पास एक कार थी। अब सिद्धार्थ के इन खुलासों से चारों सनसनी मची हुई है। बता दें कि सिद्धार्थ की प्रेस कॉन्फ्रेंस का यह वीडियो बॉलीवुड इनसाइट ने अपलोड किया है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement