Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. साउथ सुपरस्टार विक्रम की फिल्म 'कोबरा' का फर्स्ट लुक आया सामने, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #CobraFirstLook

साउथ सुपरस्टार विक्रम की फिल्म 'कोबरा' का फर्स्ट लुक आया सामने, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #CobraFirstLook

'कोबरा' फिल्म इसी साल मई महीने में रिलीज होगी। इसमें मशहूर सिंगर एआर रहमान म्यूजिक देंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 28, 2020 17:54 IST
cobra film first look chiyaan vikram
कोबरा फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर आया सामने

साउथ के सुपरस्टार विक्रम की अपकमिंग मूवी 'कोबरा' का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। इस पोस्टर में कई कैरेक्टर्स दिखाई दे रहे हैं, जिसे एक ही एक्टर ने प्ले किया है। इस फिल्म को लेकर इतना जबरदस्त क्रेज है कि ट्विटर पर #CobraFirstLook पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। 

मशहूर सिंगर एआर रहमान ने ट्विटर पर 'कोबरा' का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'कोबरा फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए बेहद खुशी हो रही है।'

क्या रोहित शेट्टी की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू?

बता दें कि इस फिल्म को अजय ज्ञानमुथु ने डायरेक्ट किया है। ये मूवी इसी साल मई महीने में रिलीज होगी। इसकी शूटिंग कोलकाता, चेन्नई और यूरोप व रूस में हुई है। 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विक्रम के अलावा इसमें श्रीनिधि शेट्टी और पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान भी नज़र आएंगे। एआर रहमान संगीत की प्रस्तुति देंगे। ये फिल्म तमिल और तेलुगु के अलावा हिंदी भाषा में भी रिलीज होगी।  

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement