Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. स्टिंग ऑपरेशन में CINTAA के पूर्व प्रेसीडेंट गजेंद्र चौहान ने कहा- तनुश्री दत्ता पहले खुद को पीड़िता साबित करें

स्टिंग ऑपरेशन में CINTAA के पूर्व प्रेसीडेंट गजेंद्र चौहान ने कहा- तनुश्री दत्ता पहले खुद को पीड़िता साबित करें

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद पर रज़ा मुराद, पूर्व CINTAA प्रेसीडेंट गजेंद्र चौहान का चौंकाने वाला बयान सामने आया है।

Written by: Swati Pandey
Updated : October 04, 2018 21:01 IST
Gajendra Chauhan
Gajendra Chauhan

नई दिल्ली: तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद पर रज़ा मुराद, पूर्व CINTAA प्रेसीडेंट गजेंद्र चौहान का चौंकाने वाला बयान सामने आया है। तनुश्री ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाया है कि 2008 में 'हॉर्न ओके प्लीज' के एक गाने के शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनका यौन शोषण किया था। दस साल पहले यह मामला CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन) के पास गया था, जिसपर कोई एक्शन नहीं लिया गया था। उस समय रज़ा मुराद CINTAA के सदस्य थे और गजेंद्र चौहान CINTAA के प्रेसीडेंट थे।

Times Now के स्टिंग ऑपरेशन में दोनों चौंकाने वाली बातें करते नजर आ रहे हैं। रज़ा मुराद, तनुश्री के बारे में कह रहे हैं- ''वह क्यों चली गई अमेरिका? हम इस केस को जज नहीं कर सकते। सिर्फ कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है। तनुश्री को केस फॉलो अप करना चाहिए था, उसको कोर्ट जाना चाहिए था। वह ओवर रिएक्ट कर रही है। नाना मीठी बातें नहीं करते, लेकिन वह जेंटलमैन हैं। मैंने उनके बारे में ऐसा कभी नहीं सुना। यह यौन शोषण का केस नहीं हैं। यह क्रिमिनल केस है। पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी। बहस होगी।''

तनुश्री ने नाना पाटेकर के खिलाफ CINTAA में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन उस समय प्रेसीडेंट रहे गजेंद्र चौहान ने इसपर कोई एक्शन नहीं लिया था। स्टिंग ऑपरेशन में वह कहते सुनाई दे रहे हैं- ''हमारे पास 99% केस पैसे के लिए आते हैं। वह (तनुश्री) बता सकती हैं कि उन्हें पैसा मिला या नहीं। CINTAA ने प्रोड्यूसर को उन्हें पैसा देने के लिए कहा था।''

''सुशांत सिंह ने गलत बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हम शर्मिंदा हैं कि CINTAA ने उसपर कोई एक्शन नहीं लिया। मैंने उसके बयान की निंदा की है। मैंने कहा है कि सुशांत सिंह पहले पता कर लें कि CINTAA का अधिकार क्षेत्र क्या है। मजे की बात यह है कि नाना पाटेकर उस समय CINTAA के सदस्य नहीं थे। याद नहीं सदस्य थे या नहीं। हमने उन्हें CINTAA का सदस्य बनने के लिए कहा था। अब CINTAA इस मामले में कुछ नहीं कर सकती। पुलिस की तरह बर्ताव नहीं कर सकती। हम उसे दोषी कैसे साबित करेंगे। पहले वह अपने आप को पीड़िता साबित करें। आप 10 साल से पीड़ित बनकर घूम रहे थे।''

Also Read:

ऋषि कपूर के 3rd स्टेज कैंसर होने की खबर पर भाई रणधीर कपूर ने दिया बयान

कृष्णा राज कपूर की प्रार्थना सभा में पहुंचे अमिताभ बच्चन, करीना कपूर खान समेत कई सितारे, देखें तस्वीरें

तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर विवाद पर काजोल ने कही ये बड़ी बात

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement