Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ग्रे शेड्स वाले किरदार चंकी पांडे को बना देते हैं चिड़चिड़ा, शेयर किया अनुभव

ग्रे शेड्स वाले किरदार चंकी पांडे को बना देते हैं चिड़चिड़ा, शेयर किया अनुभव

की पांडेय का कहना है कि ग्रे शेड वाले किरदार निभाना उनके लिए चुनौतियों से भरा है और ऐसे किरदार उन्हें चिड़चिड़ा और गुस्सैल बना देते हैं।

Written by: IANS
Published : January 25, 2020 16:49 IST
Chunky panday
चंकी पांडे

अभिनेता चंकी पांडेय का कहना है कि ग्रे शेड वाले किरदार निभाना उनके लिए चुनौतियों से भरा है और ऐसे किरदार उन्हें चिड़चिड़ा और गुस्सैल बना देते हैं। बीते साल अभिनेता ने 'साहो' में और साल 2017 में आई फिल्म 'बेगम जान' में नकारात्मक किरदार निभाए थे।

चंकी ने कहा, "मैंने 'साहो' में ऐसे नकारात्मक व्यक्ति का किरदार निभाया था, जो अंदर से काफी जटिल था। देवराज एक ऐसा इंसान था, जिसके अंदर कोई भावना नहीं थी। शायद लोग उसे एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखते होंगे जो सौ बार मर चुका होगा।"

चंकी ने अपने नजरिए को समझाते हुए कहा, "ज्यादातर वक्त मैं अकेला ही रहता था और ऑफ स्क्रीन भी अपने किरदार के व्यक्तित्व की गहराई में रहता था। इसका असर यह होता था कि मैं चिड़चिड़ा हो जाता था और छोटी-छोटी बातों पर मुझे गुस्सा आता था, जो मेरे वास्तविक व्यक्तित्व से बहुत अलग है। ..और मेरे ख्याल से यह सिर्फ मेरा प्रयास नहीं, बल्कि पूरी टीम के प्रयास का असर था। आशा है कि दर्शकों को जी सिनेमा पर 'साहो' देखने में उतना ही मजा आएगा, जितना मजा हमें इसे बनाने में आया है।"

'साहो' 26 जनवरी को जी सिनेमा पर प्रसारित होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement