बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर श्यामक डावर की मां पूरन डावर का गुरुवार सुबह निधन हो गया। वो 99 साल की थीं। बढ़ती उम्र के कारण उन्हें लंबे समय से कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें थीं। श्यामक डावर की मां के निधन पर बॉलीवुड के कई सितारों ने दुख जताया।
फिर विवादों में 'द कपिल शर्मा' शो, दर्ज हुई FIR, जानिए क्या है पूरा मामला?
आर्ट डायरेक्टर वनिता ओमंग कुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए एक इमोशनल नोट लिखा। अपने पति ओमंग कुमार और पूरन के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा- शब्दों ने मुझे विफल कर दिया...पूरन आंटी आप हमारे लिए एंजेल थीं। आपने मुझे और उमंग को बहुत प्यार दिया और मैं भी आपसे बहुत प्यार करती थी। आपने हमें जो प्यार और प्रशंसा दी, उसके लिए धन्यवाद, मुझे आपकी बहुत याद आएगी।
बता दें कि श्यामक डावर बॉलीवुड के जाने-मान कोरियोग्राफर हैं। उन्हें कंटेपरी डांस फॉर्म को प्रचलन में लाने के लिए जाना जाता है। श्यामक ने फिल्म 'दिल तो पागल है' से अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद श्यामक डावर ने कई फिल्मों के लिए बतौर कोरियोग्राफर काम किया। इसमें 'ताल', 'बंटी और बबली', 'धूम 2', 'तारें जमीन पर', 'युवराय', 'रब ने बना दी जोड़ी' और 'भाग मिल्खा भाग' जैसी फिल्में शामिल हैं। श्यामक ने कई हॉलीवुड फिल्मों में भी कोरियोग्राफी की है। उन्होंने फिल्म 'मिशन इंपॉसिबल 4' के लिए भी डांस सीक्वेंस को कोरियोग्राफ किया था।