Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इंटीमेट सीन से नाराज हुई चित्रागंदा सिंह, 6 दिन शूटिंग के बाद फिल्‍म छोड़ी

इंटीमेट सीन से नाराज हुई चित्रागंदा सिंह, 6 दिन शूटिंग के बाद फिल्‍म छोड़ी

चित्रागंदा सिंह ने ‘बाबुमोशाय बंदूकबाज’ को 6 दिन की शूटिंग के बाद छोड़ दिया है और वे वापस मुंबई लौट आई हैं। इसकी वजह उनकी फिल्म के निर्देशक के साथ हुई बहस बताई जा रही है।

India TV Entertainment Desk
Updated : June 14, 2016 19:17 IST
Chitrangada Singh
Chitrangada Singh

नई दिल्‍ली: बॉलीवुड अदाकार चित्रागंदा सिंह ने ‘बाबुमोशाय बंदूकबाज’ को 6 दिन की शूटिंग के बाद छोड़ दिया है और वे वापस मुंबई लौट आई हैं। बताया जाता है कि फिल्‍म निर्देशक ने उनसे एक इंटीमेट सीन को रिपीट करने के लिए कहा जिस पर चित्रागंदा नाराज हो गईं और फिल्‍म निर्देशक से विवाद के बाद उन्‍होंने फिल्‍म को छोड़ना बेहतर समझा। इस फिल्‍म में चित्रागंदा के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्‍य भूमिका में थे।

इसे भी पढ़े:- अमिताभ ने बताया रोटी,कपड़ा और मकान के अलावा क्या है जरूरी

अश्लील और द्विअर्थी गानों पर कनिका कपूर ने कही ये बात

जानिए, रितेश-जेनेलिया ने क्या रखा दूसरे बेटे का नाम

अब अगर चित्रांगदा सिंह इस फिल्‍म में वापस अभिनय के लिए नहीं लौटती हैं तो यह देखने वाली बात होगी कि आखिर कौन सी एक्‍ट्रेस इस फिल्‍म को करने के लिए आगे आती है।

बताया जा रहा है कि फिल्‍म की शूटिंग लखनऊ में चल रही थी और रात के समय नवाज और चित्रागंदा के बीच कहानी की डिमांड के अनुसार एक इंटीमेट सीन का फिल्‍मांकन किया जा रहा था। सीन एक बार शूट कर लिया गया था, लेकिन फिल्‍म निर्देशक कुशान ने इस सीन को एक अलग अंदाज में शूट करने के लिए चित्रागंदा से कुछ नया करने को कहा तो इस पर चित्रागंदा असहज हो गई और उन्‍होंने अपनी ड्रेस का हवाला देकर कहा कि ऐसा संभव नहीं है। इस पूरे विवाद के बाद चित्रागंदा ने फिल्‍म को छोड़ने का फैसला कर लिया और वे नाराज होकर वापस मुंबई लौट गई हैं। 

हालांकि ‘बाबुमोशाय बंदूकबाज’ फिल्‍म की शूटिंग में हो रही देरी और आए दिन विवाद के साथ ही इस बात की भी अफवाह उड़ती रही है कि यह फिल्‍म डिब्‍बाबंद भी हो सकती है क्‍योंकि फिल्‍म निर्माण में फाइनेंस की समस्‍याओं का सामना भी निर्देशक कुशान को करना पड़ रहा है। अब सच क्‍या है ये तो फिल्‍म निर्देशक कुशान ही बेहतर बता सकते हैं लेकिन इतना तो तय है कि एक इंटीमेट सीन पर हुए विवाद के बाद चित्रांगदा सिंह ने फिल्‍म छोड़ने का फैसला कर लिया है जो कम से कम इस फिल्‍म के लिए सही बात नहीं कहीं जाएगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement