14 नवंबर को देश भर में बाल दिवस मनाया जा रहा है। बच्चों की दुनिया हमेशा ही अलग और मस्तमौला रही है। बॉलीवुड यूं तो हर रंग का सिनेमा दिखाता है लेकिन बाल फिल्मों और बाल कलाकारों की अपनी ही दुनिया और स्कोप है। बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने बचपन में भी बॉलीवुड में एक्टिंग की है। आइए जानते हैं उन बॉलीवुड स्टार के बारे में जिन्होंने बचपन में ही कैमरे के आगे अपनी प्रेजेंस दर्ज करा दी थी।
कुणाल खेमू
कुणाल खेमू गोलमाल फिल्म सीरीज में रहते हैं औऱ उनकी कई फिल्मों को सराहा गया है। आपको आमिर खान और जूही चावला की फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' याद होगी। इस फिल्म में कुणाल खेमू चाइल्ड आर्टिस्ट थे। आमिर खान की राजा हिंदुस्तानी में भी कुणाल खेमू बच्चे थे और अजय देवगन की शानदार फिल्म जख्म में कुणाल खेमू ने अजय देवगन के बचपन का किरदार निभाया था। इन फिल्मों में कुणाल खेमू काफी छोटे थे और बहुत मासूम लगे थे।
आलिया भट्ट
फिल्म संघर्ष याद है आपको, प्रीति जिंटा औऱ अक्षय कुमार की इस फिल्म में आलिया भट्ट ने प्रीति जिंटा के बचपन की भूमिका निभाई थी। आलिया बहुत ही क्यूट लगी थी इस फिल्म में।
आमिर खान
फिल्म "यादों की बारात' में काम करते वक्त आमिर खान महज कुछ साल के थे। उनके चाचा नासिर हुसैन को फिल्म टाइटल सॉन्ग के दौरान हीरो का बचपन दिखाने के लिए कुछ पलों के लिए एक बच्चे की जरूरत थी तो उन्होंने आमिर को वहां खड़ा कर दिया। हालांकि ये कुछ पल का अपीरियंस था। इसके अलावा 1974 में आई फिल्म मदहोश में आमिर खान ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था। कुछ साल पहले धूम 3 में भी आमिर खान ने अपने बचपन के सीन रिक्रएट किए थे।
पद्मिनी कोल्हापुरे
पद्मिनी कोल्हापुरे अपने समय ही बेहतरीन अभिनेत्री मानी जाती हैं। लेकिन पद्मिनी ने चाइल्ट आर्टिस्ट के तौर पर सत्यम शिवम सुंदरम में जीनत अमान के बचपन का रोल बेहतरीन तरीके से निभाया था। यशोमति मैया से पूछे नंदलाला...गाना पद्मिनी कोल्हापुरे पर ही फिल्माया गया था।
जुगल हंसराज /उर्मिला मातोंडकर
गुलजार की फिल्म मासूम में उर्मिला मातोंडकर ने नसीरुद्दीन शाह की बेटी का रोल प्ले किया है। इसी फिल्म में जुगल हंसराज भी हैं औऱ दोनों ही काफी क्यूट दिखे हैं। इतना ही नहीं दोनों ने अपने हिस्से के रोल को बखूबी निभाया।
हंसिका मोटवानी
हंसिका मोटवानी आजकल साउथ की फिल्मों में हीरोइन बनकर नजर आती हैं। लेकिन हंसिका मोटवानी ने चाइल्ट आर्टिस्ट के तौर पर कई टीवी सीरियलों में शानदार भूमिका निभाई थी। इतना ही नहीं ऋतिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया में भी हंसिका मोटवानी ऋतिक की बच्चों की गैंग में शामिल थी।
इमरान खान
आमिर खान के भतीजे और बॉलीवुड एक्टर इमरान खान भी आमिर खान के नक्शेकदम पर चलते हुए होम प्रोडक्शन की फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शामिल हुए। जो जीता वही सिकंदर और कयामत से कयामत तक में इमरान खान ने आमिर खान के बचपन का रोल प्ले किया था।