Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉलीवुड के इन सितारों ने छोटी उम्र में भी स्क्रीन पर दिखाए जलवे

बॉलीवुड के इन सितारों ने छोटी उम्र में भी स्क्रीन पर दिखाए जलवे

बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार हैं जिन्होंने बचपन में भी स्क्रीन पर धमाल मचाया है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 13, 2019 17:28 IST
Alia bhatt
आलिया भट्ट

14 नवंबर को देश भर में बाल दिवस मनाया जा रहा है। बच्चों की दुनिया हमेशा ही अलग और मस्तमौला रही है। बॉलीवुड यूं तो हर रंग का सिनेमा दिखाता है लेकिन बाल फिल्मों और बाल कलाकारों की अपनी ही दुनिया और स्कोप है। बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने बचपन में भी बॉलीवुड में एक्टिंग की है। आइए जानते हैं उन बॉलीवुड स्टार के बारे में जिन्होंने बचपन में ही कैमरे के आगे अपनी प्रेजेंस दर्ज करा दी थी।

कुणाल खेमू

कुणाल खेमू गोलमाल फिल्म सीरीज में रहते हैं औऱ उनकी कई फिल्मों को सराहा गया है। आपको आमिर खान और जूही चावला की फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' याद होगी। इस फिल्म में कुणाल खेमू चाइल्ड आर्टिस्ट थे। आमिर खान की राजा हिंदुस्तानी में भी कुणाल खेमू बच्चे थे और अजय देवगन की शानदार फिल्म जख्म में कुणाल खेमू ने अजय देवगन के बचपन का किरदार निभाया था। इन फिल्मों में कुणाल खेमू काफी छोटे थे और बहुत मासूम लगे थे।

kunam Khemu

कुणाल खेमू

 
आलिया भट्ट
फिल्म संघर्ष याद है आपको, प्रीति जिंटा औऱ अक्षय कुमार की इस फिल्म में आलिया  भट्ट ने प्रीति जिंटा के बचपन की भूमिका निभाई थी। आलिया बहुत ही क्यूट लगी थी इस फिल्म में। 

Alia Bhatt

आलिया भट्ट

आमिर खान
फिल्म "यादों की बारात' में काम करते वक्त आमिर खान महज कुछ साल के थे। उनके चाचा नासिर हुसैन को फिल्म टाइटल सॉन्ग के दौरान हीरो का बचपन दिखाने के लिए कुछ पलों के लिए एक बच्चे की जरूरत थी तो उन्होंने आमिर को वहां खड़ा कर दिया। हालांकि ये कुछ पल का अपीरियंस था। इसके अलावा 1974 में आई फिल्म मदहोश में आमिर खान ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था। कुछ साल पहले धूम 3 में भी आमिर खान ने अपने बचपन के सीन रिक्रएट किए थे।

Aamir Khan

आमिर खान

पद्मिनी कोल्हापुरे
पद्मिनी कोल्हापुरे अपने समय ही बेहतरीन अभिनेत्री मानी जाती हैं। लेकिन पद्मिनी ने चाइल्ट आर्टिस्ट के तौर पर सत्यम शिवम सुंदरम में जीनत अमान के बचपन का रोल बेहतरीन तरीके से निभाया था। यशोमति मैया से पूछे नंदलाला...गाना पद्मिनी कोल्हापुरे पर ही फिल्माया गया था।

Padmini Kolhapure

पद्मिनी कोल्हापुरे

जुगल हंसराज /उर्मिला मातोंडकर
गुलजार की फिल्म मासूम में उर्मिला मातोंडकर ने नसीरुद्दीन शाह की बेटी का रोल प्ले किया है। इसी फिल्म में जुगल हंसराज भी हैं औऱ दोनों ही काफी क्यूट दिखे हैं। इतना ही नहीं दोनों ने अपने हिस्से के रोल को बखूबी निभाया।

Urmila Matondkar and jugal hansraj

उर्मिला मातोंडकर और जुगल हंसराज

हंसिका मोटवानी
हंसिका मोटवानी आजकल साउथ की फिल्मों में हीरोइन बनकर नजर आती हैं। लेकिन हंसिका मोटवानी ने चाइल्ट आर्टिस्ट के तौर पर कई टीवी सीरियलों में शानदार भूमिका निभाई थी। इतना ही नहीं ऋतिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया में भी हंसिका मोटवानी ऋतिक की बच्चों की गैंग में शामिल थी।

hansika motwani

हंसिका मोटवानी

इमरान खान
आमिर खान के भतीजे और बॉलीवुड एक्टर इमरान खान भी आमिर खान के नक्शेकदम पर चलते हुए होम प्रोडक्शन की फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शामिल हुए। जो जीता वही सिकंदर और कयामत से कयामत तक में इमरान खान ने आमिर खान के बचपन का रोल प्ले किया था। 

Imran Khan

इमरान खान

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement