Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इस दिन रिलीज होगा Chhichhore का Trailer, दोस्ती की पाठशाला में दिखेंगे सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर

इस दिन रिलीज होगा Chhichhore का Trailer, दोस्ती की पाठशाला में दिखेंगे सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर

'छिछोरे' में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं। इसी दिन श्रद्धा की दूसरी फिल्म 'साहो' भी रिलीज होगी, जिसमें प्रभास लीड रोल में हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 01, 2019 21:30 IST
Chhichhore film
Chhichhore film

Chhichhore trailer out on 4 Aug 2019: सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग मूवी 'छिछोरे' का ट्रेलर फ्रेंडशिप डे यानि 4 अगस्त 2019 को रिलीज होगा। इसी महीने की 30 तारीख को रिलीज होने वाली इस फिल्म को नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं। 

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा, '#Chhichhore का ट्रेलर 4 अगस्त 2019 (फ्रेंडशिप डे) पर रिलीज होगा। फिल्म 30 अगस्त 2019 को रिलीज होगी। सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म को नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं।'

बता दें कि इसी दिन प्रभास और श्रद्धा कपूर की 'साहो' भी रिलीज हो रही है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर 'छिछोरे' के साथ क्लैश देखने को मिलेगा। 'साहो' पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, मेकर्स ने फिल्म के कुछ एक्शन सीन्स दोबारा शूट करने का हवाला देते हुए इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी। ऐसे में अब यह मूवी 30 अगस्त को रिलीज हो रही है।

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत इससे पहले सारा अली खान के अपोजिट 'केदारनाथ' फिल्म में नज़र आए थे। वहीं श्रद्धा की बात करें तो 'बागी', 'आशिकी 2', 'स्त्री', 'हाफ गर्लफ्रेंड' और 'एक विलेन' जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 

Also Read:

3D 'रामायण' के लिए ऋतिक रोशन ने कर दी हां, 'सीता' का रोल निभा सकती हैं दीपिका पादुकोण!

Dia Mirza And Sahil Sangha Announce Separation: ऐसी थी दीया मिर्जा और साहिल सांघा की Love Story

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement