छपाक मूवी रिव्यू और ट्विटर रिएक्शन: तमाम कॉन्ट्रोवर्सीज के बीच दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई। दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाकर छात्रों से मिलने पर सोशल मीडिया दो खेमे में बंट गया। कुछ लोग जहां दीपिका के साथ खड़े नजर आएं वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो इस फिल्म का बायकॉट करने की बात कहने लगे। इन सबसे बेफ्रिक्र दीपिका पादुकोण कल पति रणवीर सिंह संग फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंची।
छपाक मूवी रिव्यू
दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' एसिड अटैक सर्वाइवर की लक्ष्मी अग्रवाल की रियल लाइफ पर बेस्ड है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक लड़की जिसका चेहरा एसिड से जला दिया गया है वो हार नहीं मानती है और ना सिर्फ दोषी को सजा दिलवाती है बल्कि एसिड की खुली बिक्री पर रोक भी लगाती है। क्रिटिक्स ने इस फिल्म को काफी सराहा है। दीपिका पादुकोण और विक्रांत मेस्सी के दमदार अभिनय और मेघना गुलजार के शानदार निर्देशन ने फिल्म को मस्ट वॉच बना दिया है। पढ़िए इंडिया टीवी का रिव्यू Chhapaak Movie Review: दीपिका पादुकोण का शानदार अभिनय, मिस मत कीजिए ये फिल्म
आइए जानते हैं पब्लिक को ये फिल्म कितनी पसंद आ रही है-