Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. राजकुमार राव और नुसरत भरूचा की फिल्म 'छलांग' की फिर बदली रिलीज डेट, देखें नया पोस्टर

राजकुमार राव और नुसरत भरूचा की फिल्म 'छलांग' की फिर बदली रिलीज डेट, देखें नया पोस्टर

'छलांग' को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है, जबकि अजय देवगन, लव रंजन और अंकुर गर्ग ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 13, 2020 15:52 IST
chhalaang movie new release date
राजकुमार राव की फिल्म 'छलांग' को मिली नई रिलीज डेट

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की अपकमिंग मूवी 'छलांग' के साथ कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पहले तो इसका नाम 'तुर्रम खान' से बदलकर 'छलांग' रखा गया। इसके बाद अब रिलीज डेट में बदलाव हो रहे हैं। इसी साल जनवरी महीने में रिलीज होने वाली ये फिल्म अब जून महीने में देखने को मिलेगी।

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया, 'राजकुमार राव और नुसरत भरूचा की फिल्म 'छलांग' का नया पोस्टर और नई रिलीज डेट... अब ये मूवी 12 जून 2020 को रिलीज होगी।'

'लव आजकल 2' बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन: कार्तिक और सारा की फिल्म पहले दिन दिखाएगी क्या करिश्मा, कैसी रहेगी कमाई

बता दें कि 'छलांग' को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है, जबकि अजय देवगन, लव रंजन और अंकुर गर्ग ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म में मोहम्मद जीशान अयूब खान भी मुख्य भूमिका में हैं।

यह हंसल के साथ राजकुमार की छठी फिल्म है। इन दोनों की जोड़ी इससे पहले 'शाहिद', 'सिटी लाइट्स', 'अलीगढ़', 'ओमेर्ता' और वेब सीरीज 'बोस : डेड/अलाइव' जैसी परियोजनाओं में साथ काम कर चुकी है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement