नई दिल्ली: लेखक चेतन भगत पर दो महिला पत्रकारों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। 6 अक्टूबर को शीना नाम की महिला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर चेतन संग वॉट्सएप पर हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसके बाद चेतन ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट लिख अपनी पत्नी अनुषा और उस महिला से माफी मांगी।
स्क्रीनशॉट में चेतन उस महिला को स्वीट, क्यूट, फनी कह रहे हैं। मैसेजेस में महिला चेतन का विरोध करती नजर आ रही हैं।
इसके बाद चेतन ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर इस घटना को सच बताया और अपनी पत्नी और महिला से माफी मांगी। उन्होंने लिखा- ''मैं कुछ समय पहले किसी के द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट पर अपनी सफाई देना चाहूंगा। मुझे यह पोस्ट करने में इतना समय इसलिए लगा क्योंकि मैंने यह पोस्ट देर से देखा और उसके बाद मैं अपनी पत्नी अनुषा से बात कर रहा था। मैं आपको वह बता रहा हूं, जो मैंने उन्हें बताया और जो मेरे ख्याल से सच है।''
''लेकिन सबसे पहले मैं संबंधित शख्स से माफी मांगना चाहता हूं। स्क्रीनशॉट्स सच हैं और मैं माफी मांगना चाहूंगा अगर आपको लगा हो कि वह गलत है। मैं आशा करता हूं कि आप मेरी माफी स्वीकार करेंगी।''
''ज्यादा जानकारी के लिए बता दूं कि यह स्क्रीनशॉट्स बहुत पुराने हैं और मैं इस शख्स से एक-दो बार मिल भी चुका हूं। जैसा कि मैंने स्क्रीनशॉट में कहा है कि हम जल्द बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे। मुझे उनके साथ मजबूत कनेक्शन महसूस होने लगा था। मुझे वह अच्छी इंसान, प्यारी, क्यूट और फनी लगी थीं (जैसा कि मैंने स्क्रीनशॉट में कहा है)।''
''स्क्रीनशॉट्स में मैंने यह भी कहा है कि मुझे एहसास हुआ कि मैं शादीशुदा हूं। मुझे पिछले कुछ समय में वैसे कनेक्शन का एहसास नहीं हुआ था। हो सकता है मैं वैसे दौर से गुजर रहा था, हो सकता है यह सब ऐसे ही हो जाता है या हो सकता है कि उस शख्स के साथ हुई बातचीत के आधार पर मुझे यह लगा हो कि वह भी मेरे बारे में ऐसा ही सोचती हैं। हालांकि वह मेरी बेवकूफी थी, उनके बारे में ऐसा सोचना और उनके साथ यह सब शेयर करना। मैंने अभी अनुषा को इस बारे में बताया है और उनसे माफी मांगी है।''
इसके बाद एक और महिला पत्रकार अनुश्री मजुमदार ने अपने फेसबुक अकाउंट पर चेतन के साथ हुए एक किस्से को शेयर किया है। उन्होंने लिखा- ''2008 में मुझे ईमेल पर चेतन भगत का इंटरव्यू लेना था। यह बात थ्री मिस्टेक्स ऑफ माइ लाइफ के रिलीज होने के तीन महीने पहले की बात है और वह हॉन्ग कॉन्ग से भारत शिफ्ट हो रहे थे। उन्होंने मुझे रिप्लाई किया कि वह मुझसे फोन पर बात कर सकते हैं। इंटरव्यू शुरू हुआ और भगत फ्रेंडली और चैटी थे।''
''जब हम चौथे सवाल पर पूछे तो उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं कैसी दिकती हूं। वह सवाल का जवाब देने से मना करते रहे, जब तक मैंने उन्हें अपनी तस्वीर नहीं भेज दी। मैंने कई बार ना कहा, लेकिन वह हंसते रहे और जवाब देने से इनकार करते रहे। मैंने उन्हें अपने चेहरा की धुंधली तस्वीर भेजी। उन्होंने तुरंत अपनी ब्लैकबेरी पर वह तस्वीर देखी और मुझसे कहा- ओह तू बड़ी क्यूट है। उन्होंने सवालों का जवाब दिया और मैंने तुरंत फोन रख दिया। एक महीने बाद जब वह दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए थे, तब उन्होंने मुझे देखा और जोर से कहा- ओह इसको तो हम पहले से जानते हैं।''
Also Read:
मलाइका अरोड़ा संग संदीप खोसला की पार्टी में पहुंचे अर्जुन कपूर, देखें तस्वीरें
महाराष्ट्र में तनुश्री के खिलाफ किसानों की विधवाओं के किया प्रदर्शन, जलाई तस्वीरें